
उपराष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी, खड़गे, राहुल ने डाले वोट; 3 पार्टियों ने मतदान से दूरी बनाई
एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच ये मुकाबला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया है. भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए आज चुनाव हो रहा है. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच ये मुकाबला है. ये माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री को पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने जाना है.
प्रधानमंत्री मोदी के मतदान करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संसद वोट करने पहुंचे और उन्होंने मतदान किया. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी मतदान किया. सुबह सुबह ज्यादातर सांसद जो वोट करने पहुंचे उसमें एनडीए के सांसद ज्यादा है. सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भी वोटिंग करने के लिए पहुंचते हुए देखा गया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी अपना वोट डाला. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बाद में वोट करने पहुंचेंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार को 391 वोटों की दरकार है. बीजू जनता दल, बीआरएस और अकाली दल ने खुद को उफराष्ट्रपति चुनाव से अलग रखने का फैसला किया है. सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक मतदान होगा और शाम ६ बजे से मतगणना शुरू होगी.