
प्रधानमंत्री मोदी ने किया दिवाली गिफ्ट का ऐलान, GST में होगा बड़ा बदलाव
GST reform 2025 India: प्रधानमंत्री के इस 103 मिनट के भाषण में आर्थिक सुधार, टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भर भारत को लेकर कई बड़े संदेश दिए गए.
PM Modi Diwali gift: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी सुधार लागू करने जा रही है, जिससे आम जनता पर टैक्स का बोझ कम होगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली बनाने जा रहा हूं. देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स ला रहे हैं, जो पूरे देश में टैक्स का बोझ कम करेगा. यह दिवाली से पहले एक उपहार होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने आठ साल पहले बड़े पैमाने पर टैक्स सुधार किए थे, जब जीएसटी व्यवस्था लागू की गई थी. यह प्रणाली पहले लागू विभिन्न करों और स्थानीय लेवीज़ को समाप्त कर एक समान कर ढांचे की शुरुआत थी. 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया गया था और अब, इसके आठ साल पूरे होने के बाद सरकार ने इसकी समीक्षा का निर्णय लिया. इसके लिए एक हाई-पावर्ड कमेटी गठित की गई, जिसमें राज्यों से भी सलाह-मशविरा किया गया। समीक्षा के बाद, सरकार ने नए जीएसटी सुधारों को अंतिम रूप दे दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे आम आदमी के लिए रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम होगा. हमारे एमएसएमई सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में हो रही प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने यूपीआई (UPI) को लेकर कहा कि दुनिया आज इस भारतीय तकनीक को "चमत्कार" के रूप में देख रही है.
उन्होंने कहा कि आज दुनिया में जितने रीयल-टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन होते हैं, उनमें से 50% केवल भारत में UPI के ज़रिए हो रहे हैं. चाहे वह क्रिएटिव वर्ल्ड हो या सोशल मीडिया — मैं युवाओं को चुनौती देता हूं कि हम खुद क्यों न लीड करें? हम दूसरों पर निर्भर क्यों रहें? हमारी संपत्ति विदेश क्यों जाए? मुझे आपके सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है.
प्रधानमंत्री के इस 103 मिनट के भाषण में आर्थिक सुधार, टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भर भारत को लेकर कई बड़े संदेश दिए गए.