कोलकाता, बदलापुर में आक्रोश के बीच पीएम मोदी ने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप'
उन्होंने कहा, "सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन महिलाओं के जीवन की रक्षा और उनकी गरिमा की रक्षा करना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है, समाज और सरकार दोनों के तौर पर."
Lakhpati Didi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर कहा है कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने के लिए कानून को मजबूत कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने बात महाराष्ट्र के जल गाँव में लखपति दीदी रैली को संबोधित कर रहे थे.
#WATCH | Maharashtra: Addressing the Lakhpati Didi Sammelan in Jalgaon, Prime Minister Narendra Modi says "Along with increasing the strength of mothers, sisters and daughters, their safety is also the priority of the country. I have raised this issue repeatedly from the Red… pic.twitter.com/D8gZ3QngER
— ANI (@ANI) August 25, 2024
जलगांव में लखपति दीदियों से बातचीत करते हुए मोदी ने 2,500 करोड़ रुपये की निधि जारी की, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा. मोदी ने कहा कि लखपति दीदी योजना का उद्देश्य न केवल महिलाओं की आय बढ़ाना है, बल्कि भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाना भी है. मोदी ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र को राज्य की स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के आने वाले वर्षों तक बने रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र विकसित भारत का चमकता सितारा है. राज्य का भविष्य अधिक निवेश और रोजगार वृद्धि पर निर्भर करता है."