Security personnel keep vigil outside the Pakistan High Commission
x
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को सुरक्षाकर्मी नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर सतर्क पहरा देते हुए, ( पीटीआई फोटो )

रक्षा मंत्री राजनाथ बोले, "भगवान हनुमान के सिद्धांत का पालन किया"

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए| पीएम मोदी ने की कैबिनेट बैठक |8 मई को सर्वदलीय बैठक होगी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 मई) को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के कुछ घंटों बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पीटीआई के अनुसार, मोदी जल्द ही सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) की भी बैठक करेंगे, जिसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की जाएगी।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन लक्ष्यों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित बेस शामिल हैं।

भगवान हनुमान जैसे: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिन में कहा,"बीती रात, हमारी भारतीय सेना ने अद्भुत पराक्रम और साहस दिखाया और एक नया इतिहास रच दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने अत्यंत सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। हमने जिन लक्ष्यों को तय किया था, उन्हें सही समय पर पूरी तरह से नष्ट किया गया।

रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारे जवानों ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी नागरिक को नुकसान न पहुंचे। एक तरह से कह सकते हैं कि भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया। मैं पूरे देश की ओर से सभी जवानों और अधिकारियों को बधाई देता हूं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने सेना का पूरा समर्थन किया।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने वही सिद्धांत अपनाया जो भगवान हनुमान ने अशोक वाटिका में अपनाया था – 'जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे'। हमने केवल उन्हें ही निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा।"

यूरोप दौरा रद्द, सर्वदलीय बैठक की तैयारी

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोप का अपना आगामी दौरा रद्द कर दिया है। इस दौरे में क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड्स की यात्राएं शामिल थीं और यह दौरा मई के मध्य में प्रस्तावित था।

केंद्र सरकार ने 8 मई, गुरुवार को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

मध्यरात्रि का हमला: ऑपरेशन सिंदूर

रक्षा मंत्रालय ने तड़के 1:44 बजे एक बयान में कहा, "कुछ देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाते हुए हमले किए, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी।"

बयान में कहा गया कि भारतीय सेना की कार्रवाई "सटीक, सीमित और गैर-उकसावे वाली" थी, और इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। "भारत ने लक्ष्यों और हमले के तरीके के चयन में अत्यधिक संयम बरता है।"

पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी

भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे गांवों में भारी तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए। भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया, जिससे शत्रु पक्ष को भी भारी नुकसान होने की खबर है।

Read More
Next Story