संविधान पर चर्चा : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत लोकतंत्र की जननी
x

संविधान पर चर्चा : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत लोकतंत्र की जननी

लोकसभा के शीत कालीन स्तर में संविधान पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस चर्चा में हिस्सा लिया. बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था में एक समय पर भारत में कई गणतंत्र हुआ करते थे.


प्रधानमंत्री ने संसद में शीत कालीन सत्र में लोकसभा में संविधान पर चर्चा में बोलना शुरू किया. पीएम मोदी ने संविधान के 75 साल पूरे होने पर सबका अभिनन्दन किया. मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ महान लोकतंत्र नहीं बल्कि लोकतंत्र की जननी है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान सदन को 1 घंटा 42 मिनट तक संबोधित किया .



Live Updates

  • 14 Dec 2024 7:10 PM IST

    1996 में बीजेपी ने संविधान को चुना

    मोदी ने कहा कि 1996 में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार 13 दिन तक रही. उस समय बीजेपी देश की सबसे ज्यादा सीटों पर चुन कर आई थी. उस समय भी बांटा जा सकता था लेकिन अटल जी ने ऐसा नहीं किया. 1998 में अटल जी की सरकार थी लेकिन उस समय खरीद फरोख्त करके सांसदों को ख़रीदा गया. कांग्रेस के लिए सत्ता सुख और सत्ता के लिए भूख यही एक मन्त्र है.

  • 14 Dec 2024 7:06 PM IST

    अपनी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष को सड़क पर फेंक दिया गया

    कांग्रेस के एक अति पिछड़े वर्ग से पार्टी अध्यक्ष हुए सीता राम केसरी, जिनके बारे में ये बताया गया कि उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया गया, सड़क पर फेंक दिया गया. ये पार्टी अपनी ही पार्टी के संविधान को तोड़ती रही है, खिलवाड़ करती रही.

  • 14 Dec 2024 7:04 PM IST

    कांग्रेस ने अपना ही संविधान पलटा

    नेहरु जी के साथ एक भी कमिटी नहीं थी जबकि सरदार पटेल के साथ कांग्रेस की 12 प्रदेश कमिटी थीं लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया. जबकि कांग्रेस के संविधान के अनुसार सरदार साहेब को प्रधानमंत्री बनना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जो लोग अपनी ही पार्टी के संविधान को नहीं मानते उसे पलट देते हैं, वो देश के संविधान की बात करते हैं. 

  • 14 Dec 2024 7:02 PM IST

    सुप्रीम कोर्ट ने यूनिफार्म सिविल कॉड लागू करने के आदेश दिए हैं

    पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कई बार ये निर्देश दिए हैं कि यूनिफार्म सिविल कोड लागू किया जाए लेकिन नहीं किया गया. हम इसे लागू करने में लगे हुए हैं.

  • 14 Dec 2024 7:00 PM IST

    सामान नागरिक संहिता

    यूनिफार्म सिविल कॉड एक ज्वलंत मुद्दा है. संविधान सभा ने इस विषय पर चर्चा की थी और उसमें ये तय किया गया था कि जो सरकार चुन कर आये कि यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करे. धार्मिक आधार पर आने पर्सनल लॉ को खत्म करने की बाबा साहेब ने जोरदार वकालत की थी. 

  • 14 Dec 2024 6:58 PM IST

    नेहरु से लेकर राजीव गाँधी तक आरक्षण के विरोधी रहे

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु से लेकर राजीव गाँधी तक आरक्षण के विरोधी रहे. ये कांग्रेस का पाप है, जो कांग्रेस के शासन तक ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला. जब कांग्रेस की सरकार हटी तो ओबीसी को आरक्षण मिला. कांग्रेस ने सत्ता सुख और सटा भूख के लिए अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण दिया.

  • 14 Dec 2024 6:55 PM IST

    बाबा साहेब के प्रति भी इन लोगों के मन में द्वेष भरा है

    बाबा साहेब के प्रति भी इन लोगों के मन में द्वेष भरा था. दिल्ली के अलीपुर रोड, सिविल लाइन्स पर जहाँ बाबा साहेब आंबेडकर का परिनिर्वाण हुआ. वहां पर अटल बिहारी सरकार ने मेमोरियल बनाने की मंजूरी दी लेकिन 10 साल तक कांग्रेस वाली UPA की सरकार रही लेकिन ये काम नहीं किया गया. हमारी सरकार जब आई तो ये काम पूरा किया गया.  

  • 14 Dec 2024 6:51 PM IST

    धारा 35 A के बारे में नहीं जानते होंगे लोग

    कांग्रेस ने निरंतर संविधान की अवमानना की. इस देश में बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि 35A धारा. इसे संसद में आये बिना ही देश पर थोप दिया गया. इसकी वजह से जम्मू कश्मीर पर धारा 370 को लागू कर दिया गया. राष्ट्रपति की मजूरी से. 

  • 14 Dec 2024 6:45 PM IST

    शाह बानो की भावना और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया

    देश में जब राजीव गाँधी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सविधान को बदलने का काम किया. एक महिला शाह बानो की भावना को बदलने का काम किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया गया. कट्टरपंथी ताकतों के चलते एक महिला की भावना को बदलने का काम किया गया.

  • 14 Dec 2024 6:43 PM IST

    संविधान ही है जिसने तीन बार प्रधानमंत्री बनने का दिया मौका

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये संविधान ही है, जिसकी वजह से मुझे तीन बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला. आज हम संविधान के 75 साल पूरा होने का पर्व मना रहे हैं.

Read More
Next Story