
पांच दशकों से केवल सुना 'गरीबी हटाओ' का नारा, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: पीएम मोदी
PM Modi ने कहा कि हमने गरीबों के लिए इतना किया कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण में इस पर विस्तार से बात की.
PM modi parliament speech: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा सोमवार से शुरू हुई थी. पहले दिन सोमवार को जहां एनडीए (NDA) के सांसदों ने सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया. वहीं, विपक्षी सांसदों ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को सरकार की "विफल" मेक इन इंडिया नीति सहित कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था. वहीं, अब मंगलवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष के हर आरोप का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को केवल खोखले नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है. कुछ पार्टियां चुनावों के दौरान बड़े-बड़े वादे करती हैं. लेकिन यह युवाओं के भविष्य के लिए एक 'आपदा' (AAP-da) है.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में कहा कि यह उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल है और वे विकसित भारत (Viksit Bharat) के लिए आने वाले कई वर्षों तक काम करते रहेंगे. पांच दशकों तक हम 'गरीबी हटाओ' का नारा सुनते रहे. लेकिन अब हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.
12 करोड़ परिवारों को नल से जल
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमने गरीबों के लिए इतना किया कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण में इस पर विस्तार से बात की. जो लोग झोपड़ियों में फोटो खिंचवाते हैं, उन्हें गरीबों पर चर्चा उबाऊ लगती है. कुछ नेता जैकूज़ी और स्टाइलिश शॉवर्स पर ध्यान दे रहे हैं. लेकिन हमारा फोकस हर घर में पानी का कनेक्शन देने पर है. हमारी सरकार ने 12 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया है. एक समय एक प्रधानमंत्री को 'Mr. Clean' कहा जाता था. लेकिन उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि दिल्ली से 1 रुपया भेजा जाता है तो जनता को केवल 15 पैसे मिलते हैं.
हमने सरकारी पैसे से शीशमहल नहीं बनवाए
उन्होंने कहा कि WHO की रिपोर्ट कहती है कि 'नल से जल' योजना के कारण परिवारों ने बीमारियों पर खर्च होने वाले पैसे बचाए हैं. हमने सरकार के पैसे से शीशमहल नहीं बनाए. कुछ लोगों के लिए AI सिर्फ एक फैशनेबल शब्द है. लेकिन मेरे लिए इसका मतलब दो चीजें हैं – Artificial Intelligence और Aspirational India. इस बजट में 50,000 नए AI लैब्स की योजना बनाई गई है. हरियाणा में हमने जो वादा किया, वो पूरा किया. महाराष्ट्र में हमारी ऐतिहासिक जीत जनता के आशीर्वाद से संभव हुई.
युवाओं के भविष्य पर चिंता
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग उन्हें धोखा दे रहे हैं. ये समूह चुनावों में कई वादे करता है. लेकिन पूरे नहीं करता. यह युवाओं के भविष्य के लिए 'AAP-दा' (आपदा) है. हमारी सरकार को मध्यम वर्ग पर गर्व है और हम हमेशा उनका समर्थन करेंगे. हमने अनुच्छेद 370 हटा दिया और अब जम्मू-कश्मीर को संविधान के तहत सभी अधिकार मिल रहे हैं. हमारा संविधान हमें भेदभाव नहीं सिखाता. जो लोग अपनी जेब में संविधान लेकर घूमते हैं, उन्होंने कभी मुस्लिम महिलाओं की परवाह नहीं की. हमने हमेशा दीर्घकालिक दृष्टिकोण से काम किया है. हमने आदिवासियों के लिए एक पैनल बनाया, तमिलनाडु के मछुआरों पर ध्यान दिया. हमारी सरकार ने मत्स्य मंत्रालय भी बनाया है.
जाति राजनीति पर हमला
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए जाति की राजनीति करना एक फैशन बन गया है. लेकिन हमने ओबीसी समुदाय को संवैधानिक अधिकार दिया. हमने गरीबों को कौशल देने के लिए 'स्किल मिनिस्ट्री' बनाई. लोकतंत्र का धर्म है कि आम जनता को भी सत्ता का लाभ मिले. हमने अलग 'सहकारिता मंत्रालय' बनाया. अगर किसी को विदेश नीति में सच में रुचि है, तो उन्हें 'JFK's Forgotten Crisis' किताब पढ़नी चाहिए. यह बताती है कि जब भारत संकट में था, तब हमारी विदेश नीति के नाम पर क्या खेल खेले जा रहे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमारी राष्ट्रपति एक गरीब परिवार से आती हैं. अगर आप उनका सम्मान नहीं कर सकते तो यह अलग बात है. लेकिन उनके खिलाफ जो बातें कही गईं, उसके पीछे की मंशा क्या थी?. पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं. हमने उनके लिए सहायता राशि को 20 लाख रुपये तक बढ़ाया है. राष्ट्रपति जी ने अपने भाषण में 'लखपति दीदी' योजना का जिक्र किया. अब तक 1.25 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. हमारा लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना है. साल 2014 के बाद से कृषि क्षेत्र में 10% की वृद्धि हुई है. कृषि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.
‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा
उन्होंने कहा कि हर घर की डाइनिंग टेबल पर मेड इन इंडिया उत्पाद होना चाहिए. हमारी चाय, कॉफी, हल्दी, समुद्री उत्पाद, बिहार का मखाना और श्री अन्ना अब वैश्विक बाजार में पहुंच रहे हैं. विकसित भारत के लिए भविष्य के लिए तैयार शहर जरूरी हैं. देश का मेट्रो नेटवर्क 1,000 किमी पार कर चुका है और 1,000 किमी और जोड़ा जा रहा है. प्रदूषण कम करने के लिए हमने 12,000 इलेक्ट्रिक बसें दी हैं. गिग अर्थव्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण है. लाखों युवा इससे जुड़े हैं. वे ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं और उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.
साल 2047 तक विकसित भारत का संकल्प
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कुछ देशों ने 20-25 साल में विकास किया, तो हम क्यों नहीं कर सकते? हमें इसी आशा के साथ आगे बढ़ना है और 2047 तक भारत को विकसित बनाना है. यह बीजेपी का तीसरा कार्यकाल है, आने वाले वर्षों में हम देश के विकास के लिए लगातार काम करेंगे.