पीएम मोदी ने साधा UPA पर निशाना, बोले- जीएसटी कटौती के बाद हर परिवार को होगी 20000 रुपये की बचत
x

पीएम मोदी ने साधा UPA पर निशाना, बोले- जीएसटी कटौती के बाद हर परिवार को होगी 20000 रुपये की बचत

प्रधानमंत्री ने कहा, पहले कोई परिवार एक साल में एक लाख रुपये खर्च करता था तो उसे 25,000 रुपये टैक्स देना पड़ता था. अब अगली पीढ़ी की जीएसटी सुधार के बाद उस परिवार को केवल 5000 - 6000 रुपये ही टैक्स देना होगा.


पीएम मोदी ने यूपीए और एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान टैक्स रेट की तुलना करते हुए कहा, 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब इनकम टैक्स में 2 लाख रुपये से ज्यादा के आय होने पर टैक्स देना पड़ता था. आज 12 लाख रुपये तक की इनकम पर जीरो टैक्स लगता है. यही स्थिति गुड्स और सर्विसेज पर लगने वाले टैक्स पर भी थी.

प्रधानमंत्री ने कहा, पहले कोई परिवार एक साल में एक लाख रुपये खर्च करता था तो उसे 25,000 रुपये टैक्स देना पड़ता था. लेकिन 2017 में जीएसटी लाये तो टैक्स कम हुआ है. और अब अब अगली पीढ़ी की जीएसटी सुधार के बाद उस परिवार को केवल 5000 - 6000 रुपये ही टैक्स देना होगा. यानी 11 साल की तुलना में करीब 20000 रुपये की बचत होना हर परिवार को तय है. प्रधानमंत्री ने कहा, अगर इनकम टैक्स और जीएसटी दोनों को मिला लें देशवासियों की 2.50 लाख करोड़ हर साल की बचत होने वाली है.

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी सरकार के ने काम लाभ हर भारतीय तक पहुंचना जरूरी है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वो सुनिश्चित करें कि जीएसटी कटौती का फायदा नागरिकों को मिले. जहां विपक्ष की सरकार वहां जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा, जैसे ही जीएसटी कम हुआ हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सीमेंट पर टैक्स बढ़ा दिया, अपना खजाना भरना शुरू कर दिया. दरअसल हिमाचल के राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सेंट्रल गुड्स एंड सेवाएं टैक्स नियम में संशोधन करते हुए सीमेंट पर लगने वाला टैक्स को 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है.

Read More
Next Story