जब पीएम मोदी ने शरद पवार को बैठने में की मदद; पानी का गिलास किया पेश, देखें VIDEO
x

जब पीएम मोदी ने शरद पवार को बैठने में की मदद; पानी का गिलास किया पेश, देखें VIDEO

PM Narendra Modi ने शरद पवार के प्रति आदर जताते हुए उनकी सीट पर बैठने में मदद की और उन्हें पानी का गिलास भी पेश किया.


PM Modi offer seat to Sharad Pawar: दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दरियादिली का नजारा देखने को मिला. जब पीएम मोदी ने NCP-SP चीफ शरद पवार को उनकी सीट पर बैठने में मदद की और उनके गिलास पानी में पानी भरकर दिया. इस नजारे ने ऑडिटोरियम में मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचा और लोगों ने जमकर तालियां भी बजाईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार के प्रति आदर जताते हुए उनकी सीट पर बैठने में मदद की और उन्हें पानी का गिलास भी पेश किया. बता दें कि पीएम मोदी इस सम्मेलन की शुरुआत दीप जलाकर करने वाले थे. वहीं, शरद पवार कार्यक्रम के स्वागत समिति के अध्यक्ष थे.

बाद में, जब पवार अपने संबोधन को समाप्त करके अपनी सीट पर पहुंचे, जो मोदी के पास थी तो प्रधानमंत्री ने इस 80 वर्षीय नेता को उनकी सीट तक मदद की और उन्हें पानी का गिलास भी दिया. प्रधानमंत्री की यह विशेष भावना दर्शकों से तालियां बटोरने का कारण बनी.

वहीं, अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने यह विशेष रूप से उल्लेख किया कि यह शरद पवार के निमंत्रण पर ही उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्घाटन का अवसर स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि आज, शरद पवारजी के निमंत्रण पर मुझे इस गर्वित परंपरा से जुड़ने का अवसर मिला.

Read More
Next Story