
नहीं आएंगे इनकम टैक्स वाले, वित्त मंत्री जी बगल में है, PM का मजाकिया अंदाज
मुद्रा योजना के 10 साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत की। इस खास मौके पर कुछ हल्के फुल्के क्षण भी आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के 10 साल पूरे होने के मौके पर योजना के लाभार्थियों से अपने आवास पर बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने भावुक और प्रेरणादायक कहानियाँ सुनने के साथ-साथ हल्के-फुल्के अंदाज में संवाद भी किया। इस खास मौके पर एक लाभार्थी ने इनकम टैक्स से जुड़ा सवाल पूछा। पीएम ने कहा कि आप लोग परेशान ना हों, मन लगाकर काम करिए। वित्त मंत्री जी बगल में हैं, बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा,“यह योजना मोदी के लिए नहीं, बल्कि उन जरूरतमंदों के लिए है, जो आत्मनिर्भर बनने का सपना देखते हैं। भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। लाभार्थियों की यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है।”
पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज
कार्यक्रम के दौरान एक लाभार्थी से प्रधानमंत्री ने पूछा, “फिलहाल आपकी आय कितनी है?”जब लाभार्थी झिझकने लगा, तो पीएम मोदी ने मुस्कराते हुए कहा,“वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैं, उन्हें बोल दूंगा… इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे।इस पर पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा।
मुद्रा योजना के 10 साल: क्या रहा असर?
शुरुआत: योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी।
कर्ज वितरण: अब तक 53 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लोन दिया जा चुका है।
रोजगार सृजन: हर साल औसतन 5.14 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
पीएम मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा “मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर मैंने देशभर के लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया। उन्होंने साझा किया कि किस तरह इस योजना ने उनके जीवन में बदलाव लाया है। ये कहानियां भारत की जमीनी ताकत का प्रमाण हैं।”