
राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, "सीजफायर के मुद्दे पर ट्रंप को झूठा बोलकर दिखाएं"
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर अगर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, तो पीएम संसद में कहें कि ट्रंप झूठे हैं।
संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई, जब कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावे पर सफाई मांगी।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान जोरदार हस्तक्षेप करते हुए मोदी सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति और ऑपरेशनल रणनीति पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, “अगर आप भारतीय सशस्त्र बलों का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए 100% राजनीतिक इच्छाशक्ति और पूरी तरह से ऑपरेशन की आज़ादी चाहिए।”
इतिहास की तुलना करते हुए उन्होंने कहा, “1971 में जब अमेरिका का सातवां बेड़ा भारत की ओर बढ़ रहा था, तब इंदिरा गांधी ने जनरल मानेकशॉ से कहा था कि चाहे छह महीने लगें या एक साल, जितना वक्त चाहिए लो। इसे कहते हैं कार्रवाई की स्वतंत्रता। यही होती है असली राजनीतिक इच्छाशक्ति।”
राहुल गांधी ने कहा, “अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी की 50% भी हिम्मत होती, तो वह सदन में खड़े होकर कहते कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।”
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर के साथ ट्रंप की मुलाकात पर भी खामोश हैं। उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के पीछे जो व्यक्ति है, वह पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर हैं। हाल ही में उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच मीटिंग हुई। पीएम मोदी ने इस पर एक शब्द नहीं कहा। उन्होंने यह तक नहीं कहा कि 'मिस्टर ट्रंप, आपने उसे अपने दफ्तर में बुलाने की हिम्मत कैसे की?'”
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ट्रंप के दावों का खुलकर विरोध करने की चुनौती दी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर उनमें हिम्मत है तो यहीं कहें कि डोनाल्ड ट्रंप झूठा है। अगर हिम्मत है तो बोल देगा, सॉरी बोल देंगे।”
उन्होंने दोहराया, “प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? अगर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, तो कहिए। संसद में कहिए।”
राहुल गांधी की बातों की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई दी, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाया कि भारत तब भी चुप क्यों रहा जब ट्रंप कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर करवाने का श्रेय लेते रहे।
खड़गे ने पूछा, “जब ट्रंप ने 29 बार खुद कहा है कि उन्होंने सीज़फायर करवाया, तो भारत अब भी इसे मानने को तैयार क्यों नहीं है?”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब तक मैं अपना भाषण खत्म करूंगा, तब तक शायद वो 30वीं बार कह चुके होंगे।”