ट्रंप के H-1B वीजा फीस बढ़ाने के फैसले पर राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-कमजोर हैं भारत के PM
x

ट्रंप के H-1B वीजा फीस बढ़ाने के फैसले पर राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-कमजोर हैं भारत के PM

राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर किया जिसमें लिखा है भारतीयों के पास 90 फीसदी H-1B वीजा है ऐसे में 90 लाख रुपये फीस करने का सबसे ज्यादा बुरा असर भारतीयों पर पड़ेगा.


ट्रंप प्रशासन के H-1B वीजा आवेदकों की फीस को 1 लाख डॉलर करने के फैसले को लेकर देश में राजनीति गर्म हो गई है. लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भारत के प्रधानमंत्री बेहद कमजोर हैं.

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया जिसके मुताबिक H-1B वीजा आवेदकों की फीस को बढ़ाकर 1 लाख डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 90 लाख रुपये करने का फैसला लिया गया है. राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर किया जिसमें लिखा है भारतीयों के पास 90 फीसदी H-1B वीजा है ऐसे में 90 लाख रुपये फीस करने का सबसे ज्यादा बुरा असर भारतीयों पर पड़ेगा. इस खबर को शेयर करते हुए राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए लिखा, " मैं दोहराता हूं, भारत का पीएम कमजोर है.

"

राहुल ने ये पोस्ट 2017 के अपने पुराने पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है जिसमें तब उन्होंने लिखा था कि भारत का प्रधानमंत्री कमजोर है. तब उन्होंने इस बात को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला था कि ट्रंप के साथ पीएम के मुलाकात में H-1B वीजा के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.

दरअसल ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में H-1B वीजा लेकर आने वाले प्रोफेशनल्स के लिए 1 लाख डॉलर कर दिया है जो कि कंपनियों को भुगतान करना पड़ता है. अमेरिकी सरकार का मानना है कि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और महंगे वीजा के चलते कंपनियां दूसरे देशों से प्रोफेशनल्स लाने से परहेज करेंगी.

Read More
Next Story