
Rail fare increase: रेल यात्रियों को झटका! 26 दिसंबर से बढ़ेंगे टिकट के दाम
Indian Railways: हालांकि, किराया बढ़ोतरी ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन रोजाना या लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की जेब पर इसका असर जरूर पड़ेगा। यात्रियों को अब ट्रेन से सफर करने से पहले नए किराये को ध्यान में रखना होगा।
अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। यह नई किराया दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगी। खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे।
नया किराया ढांचा
रेलवे ने साफ किया है कि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा पर ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। वहीं, मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।
रेलवे को होगी 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई
रेलवे के मुताबिक, इस किराया बढ़ोतरी से उसे करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई यात्री नॉन-AC ट्रेन से 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे अब पहले से 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।
दिल्ली से पटना जाने पर कितना बढ़ेगा किराया?
दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है। अभी राजधानी एक्सप्रेस की थर्ड AC का किराया लगभग 2395 रुपये है। नई दरें लागू होने के बाद किराया 20 रुपये बढ़ जाएगा।
दिल्ली से मुंबई का सफर होगा महंगा
दिल्ली से मुंबई की दूरी करीब 1386 किलोमीटर है। CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का मौजूदा किराया 3180 रुपये है। किराया बढ़ने के बाद इसमें लगभग 27 रुपये का इजाफा होगा। नया किराया करीब 3207 रुपये हो जाएगा।
इस साल दूसरी बार बढ़ा रेल किराया
यह साल 2025 में रेलवे द्वारा की गई दूसरी किराया बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी टिकट के दाम बढ़ाए गए थे। उस समय भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

