
हवाई यात्रा संकट में रेलवे बनी सहारा, बढ़ाए अतिरिक्त कोच; यात्रियों को मिली राहत
Indian Railways: राजधानी एक्सप्रेस के अलावा रेलवे ने कई और अहम ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इन कदमों से दिल्ली, पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ रूट पर यात्रा करने वाले यात्री राहत पा सकेंगे।
Indigo flight cancellation: हाल ही में इंडिगो एयरलाइन की लगातार उड़ान कैंसिलेशन और ऑपरेशनल समस्याओं के कारण देश के कई हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। हजारों यात्री अपने सफर में फंस गए हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे ने तुरंत राहत का कदम उठाया है। उत्तर रेलवे ने जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में अगले सात दिनों के लिए एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ने का फैसला किया है, जिसमें 72 नई सीटें उपलब्ध होंगी। यह विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए है, जिनकी फ्लाइट रद्द होने के कारण यात्रा प्रभावित हुई है। यात्री अब इस नए कोच में टिकट बुक कर अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
अन्य ट्रेनों में भी सुविधा
राजधानी एक्सप्रेस के अलावा रेलवे ने कई और अहम ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। डिब्रूगढ़-राजधानी लिंक ट्रेन (12424/23) में एक थर्ड एसी कोच। चंडीगढ़-दिल्ली शताब्दी (12045/46) और अमृतसर-दिल्ली शताब्दी (12030/29) में एक-एक चेयर कार का इजाफा। इन कदमों से दिल्ली, पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ रूट पर यात्रा करने वाले यात्री राहत पा सकेंगे।
उत्तर रेलवे की यह पहल यह भी दिखाती है कि जब एक परिवहन सेवा असफल हो जाए तो दूसरी तत्काल राहत देने के लिए आगे आती है। इंडिगो की तकनीकी और परिचालन संबंधी गड़बड़ियों ने एयरलाइन सेक्टर की सीमाओं को उजागर किया है, जबकि भारतीय रेल ने संकट के समय अपनी क्षमता और भरोसेमंद सेवा का प्रमाण दिया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे और इंतजाम किए जाएंगे। यह सिर्फ अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराने की कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह यात्रियों के प्रति रेलवे की जिम्मेदारी और भरोसे का भी संदेश है।

