आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद के बीच समय रैना ने मांगी माफी, VIDEO भी किए डिलीट
x

आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद के बीच समय रैना ने मांगी माफी, VIDEO भी किए डिलीट

Samay raina ranveer allahbadia episode: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक बयान को लेकर निशाने पर आए रणवीर इलाहाबादिया के बाद कॉमेडियन समय रैना ने भी माफी मांगी है.


Ranveer Allahbadia Row: यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक बयान को लेकर निशाने पर आए रणवीर इलाहाबादिया के बाद कॉमेडियन समय रैना ने भी माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटाने की बात की है. उन्होंने वीडियो हटाने की बात अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो. धन्यवाद.

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया का समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' पर किया गया मजाक अब एक बड़े विवाद में तब्दील हो चुका है. इसमें 30 लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई हैं. इस बीच अपूर्व मुखिजा और आशीष चंचलानी ने कहा कि इंडिया गॉट लेटेंट स्क्रिप्टेड नहीं है. उन्होंने बताया कि पैनलिस्ट और प्रतियोगियों को शो के दौरान स्वाभाविक और खुले तरीके से बात करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि जजों को उनके भाग लेने के लिए कोई भुगतान नहीं किया जाता. लेकिन वे शो का कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतियोगियों को शो में भाग लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है और टिकट बिक्री से होने वाली कमाई विजेता को दी जाती है. वहीं, एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने दावा किया कि उन्हें इंडिया गॉट लेटेंट पर आने के लिए भुगतान किया गया था. हालांकि, उन्होंने चल रहे विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का समर्थन किया है.

Read More
Next Story