
वाड्रा के बयान पर बवाल: 'सरकार की नीतियों से बढ़ रही हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई’, BJP का पलटवार
pahalgam terror attack 2025: वाड्रा ने साफ किया कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है और वह कांग्रेस पार्टी या अपने परिवार की तरफ से बयान नहीं दे रहे हैं.
robert vadra pahalgam statement: बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले पर बयान देकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. उन्होंने हमले को देश में बढ़ती धार्मिक दूरियों से जोड़ा और कहा कि सरकार की हिंदुत्व केंद्रित नीति की वजह से अल्पसंख्यकों में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है.
वाड्रा ने कहा कि हमारे देश में जब सरकार बार-बार हिंदुत्व की बात करती है, मस्जिदों पर सर्वे कराती है या लोगों को यह बताती है कि कैसे नमाज पढ़नी है, तब अल्पसंख्यक असहज और डरे हुए महसूस करते हैं. जब आतंकवादी धर्म देखकर लोगों को मारते हैं तो इसके पीछे एक बड़ा सामाजिक विभाजन दिखता है. उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल देश की एकता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर रहा है और यह बात प्रधानमंत्री तक पहुंचनी चाहिए।
वाड्रा की सफाई
वाड्रा ने साफ किया कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है और वह कांग्रेस पार्टी या अपने परिवार की तरफ से बयान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. लेकिन जब देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ता है, तब लोग खुद को कमजोर महसूस करने लगते हैं.
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता सीआर केशवन ने वाड्रा के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के बयान शर्मनाक और माफ करने लायक नहीं हैं. क्या वह पाकिस्तान या आतंकियों के प्रवक्ता बन गए हैं? वह जिस तरह से बोल रहे हैं, वह आतंकियों को इस तरह की हिंसा के लिए जैसे जायज ठहरा रहे हों. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वाड्रा भारत विरोधी भाषा बोल रहे हैं और उनके बयान से आतंकियों को बल मिलता है.