समय रैना के गुजरात के सभी शोज रद्द! रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पड़े भारी
x

समय रैना के गुजरात के सभी शोज रद्द! रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पड़े भारी

Ranveer Allahabadia obscene comment: समय रैना के गुजरात में होने वाले सभी शोज रद्द किए जाने की खबर है.


samay Raina shows cancelled: रणवीर इलाहाबादिया के बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से कॉमेडियन समय रैना और उनका डार्क कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में फंस गया है. इसकी वजह से उनके अपकमिंग शोज पर निगेटिव असर देखने को मिला है. ताजा घटनाक्रम के चलते समय रैना के गुजरात में होने वाले सभी शोज रद्द किए जाने की खबर है.

बता दें कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड में हुए विवाद के कारण उनकी स्थिति काफी खराब हो गई है. चौतरफा उनकी कड़ी निंदा हो रही है. यहां तक कि मुंबई से लेकर असम पुलिस तक इस मामले की जांच कर रही और समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है. अब गुजरात में होने वाले उनके खास शो "अनफिल्टर्ड" का आयोजन रद्द कर दिया गया है.

जहां, कुछ घंटे पहले तक मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरु, कोलकाता और दिल्ली-एनसीआर में शो के लिए टिकट उपलब्ध थे. लेकिन अब ये शो 'क्लोज़' दिख रहे हैं. 'समय रैना: अनफिल्टर्ड इंडिया टूर. मार्च से अप्रैल तक आयोजित होना था. गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में निर्धारित शो विश्व हिंदू परिषद से धमकियों के बाद रद्द कर दिए गए थे.

पूरा शो रद्द होने का यह कदम उस दिन के बाद आया, जब रैना ने आखिरकार जारी विवाद पर प्रतिक्रिया दी. कॉमेडियन इस समय अमेरिका में हैं. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, वह उनके लिए संभालना बहुत मुश्किल हो गया है और उन्होंने सभी "इंडियाज़ गॉट लेटेंट" एपिसोड्स को हटा दिया है.

Read More
Next Story