राहुल के समर्थन में उतरे थरूर, वोट चोरी को बताया गंभीर मुद्दा
x

राहुल के समर्थन में उतरे थरूर, 'वोट चोरी' को बताया गंभीर मुद्दा

राहुल गांधी के चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगाए 'वोट चोरी' के आरोपों को शशि थरूर ने समर्थन दिया। थरूर बोले– लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।


काफी समय बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर खुलकर अपनी पार्टी और खासतौर पर राहुल गांधी के समर्थन में सामने आए हैं। शुक्रवार को थरूर ने 2024 लोकसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का समर्थन किया। राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर मिलीभगत कर बड़े स्तर की चुनावी हेराफेरी का आरोप लगाया है, जिसे उन्होंने ‘आपराधिक धोखाधड़ी’ बताया। थरूर, जो पिछले कुछ समय से पार्टी लाइन से इतर राय रखते आए हैं, अब इन आरोपों की जांच की मांग कर रहे हैं।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठी आवाज

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा किहमारा लोकतंत्र अनमोल है। इसे जानबूझकर या लापरवाही से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता। इन गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। थरूर ने चुनाव आयोग से मामले पर स्पष्ट स्थिति देने और सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह रुख इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि थरूर हाल के महीनों में कई बार पार्टी नेतृत्व से अलग राय रखते आए हैं चाहे वह प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ हो या इमरजेंसी की आलोचना।


राहुल गांधी ने लगाए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी प्रक्रिया में हेराफेरी कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लोकतंत्र ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की नींव पर खड़ा है, और जब वोटर लिस्ट ही संदिग्ध हो, तो लोकतांत्रिक भरोसा टूटता है।

राहुल गांधी ने इन बिंदुओं को उठाया है।

बीजेपी को कभी एंटी-इनकंबेंसी का सामना नहीं करना पड़ता

उन्हें अक्सर असामान्य रूप से भारी जीत मिलती है

ओपिनियन और एग्जिट पोल बार-बार गलत साबित होते हैं

मीडिया और चुनावी कार्यक्रम ‘कोरियोग्राफ’ किए लगते हैं

वोटर लिस्ट में फर्जी नामों की भरमार है

महाराष्ट्र-हरियाणा का उदाहरण: वोटर्स से ज्यादा वोट

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए बताया कि कुछ क्षेत्रों में जितने वोटर जोड़े गए, वो वहां की कुल आबादी से भी ज्यादा थे। उन्होंने सवाल उठाया कि शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी उछाल कैसे आया, जबकि बूथों पर कतारें नहीं थीं?उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में सिर्फ पांच महीने में जितने वोटर जुड़े, उतने पिछले पांच साल में नहीं जुड़े थे, जो संदेह को और गहरा करता है।

बीजेपी का जवाब

बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की हार की हताशा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावी असफलता को छिपाने के लिए चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगा रही है।

Read More
Next Story