अमेरिका से रिश्ते ज़रूरी, शशि थरूर ने राहुल के बयान पर साधा मौन
x
संसद परिसर में राहुल गांधी और शशि थरूर। फाइल फोटो

अमेरिका से रिश्ते ज़रूरी, शशि थरूर ने राहुल के बयान पर साधा मौन

राहुल गांधी ने ट्रंप के डेड इकॉनमी बयान से सहमति जताई है। इस बयान पर शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका से संबंध अहम हैं। राहुल गांधी ने बयान अपने कारणों से दिया होगा।


कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था को मृत अर्थव्यवस्था कहने के बयान का समर्थन करने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। थरूर ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के पास ऐसा कहने के अपने कारण" हो सकते हैं।

यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्रंप के उस विवादास्पद बयान से सहमति जताई जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनमी बताया था। राहुल गांधी ने कहा, “मैं खुश हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सच्चाई को उजागर किया है। थरूर बोले कि अमेरिका के साथ संबंध रणनीतिक और आर्थिक दोनों लिहाज से अहम है।

मीडियाकर्मियों से बातचीत में शशि थरूर ने कहा कि अपने पार्टी नेता की कही बात पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। उनके पास ऐसा कहने के अपने कारण हैं। मेरा यह मानना है कि अमेरिका के साथ हमारा संबंध रणनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। हम अमेरिका को करीब 90 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात करते हैं। हम इसे गंवाने की स्थिति में नहीं हो सकते, और न ही इसे बहुत अधिक कम होने देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने वार्ताकारों को ताकत देनी चाहिए ताकि वे भारत के लिए उचित समझौता कर सकें। हमें अन्य क्षेत्रों से भी बातचीत करनी चाहिए ताकि अगर अमेरिका में कुछ नुकसान हो भी जाए, तो उसकी भरपाई अन्य जगहों से हो सके। हमें अपने वार्ताकारों का समर्थन करना होगा।

संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हां, वह (ट्रंप) सही हैं। यह बात प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी को मालूम है। पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मृत पड़ी है। मैं खुश हूं कि ट्रंप ने यह सच्चाई बताई है।

ट्रंप का धमकीभरा बयान

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक बयान जारी कर भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने रूस से तेल आयात करने पर भारत पर अतिरिक्त ‘दंडात्मक कार्रवाई’ की भी धमकी दी।

Read More
Next Story