
सोनम वांगचुक को ISI एजेंट कहने पर भड़की पत्नी गीतांजलि, कहा- 'क्या सरकार तब अंधी थी'
गीतांजलि ने कहा कि आखिर एक क्लाइमेट समिट में हिस्सा लेने भर से कोई व्यक्ति कैसे आईएसआई का एजेंट बन सकता है। उन्होंने यह बात लद्दाख पुलिस के उस दावे पर कही, जिसमें कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किए गए क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ कई थ्योरी भी चल रही हैं। उनकी पाकिस्तान यात्रा भी सवालों में है और इसकी जांच की जा रही है। वहीं उनकी पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो ने पति का बचाव किया है और कहा कि वह पाकिस्तान सिर्फ एक क्लाइमेट समिट में हिस्सा लेने गए थे। उन्होंने कहा कि उस समिट का आयोजन संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान के एक मीडिया हाउस ने किया था।
गीतांजलि ने कहा कि आखिर एक क्लाइमेट समिट में हिस्सा लेने भर से कोई व्यक्ति कैसे आईएसआई का एजेंट बन सकता है। उन्होंने यह बात लद्दाख पुलिस के उस दावे पर कही, जिसमें कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थे। गीतांजलि ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है और मैं इसकी निंदा करती हूं। उन्होंने कहा कि सोनम वांगचुक को फंसाने के लिए फर्जी नैरेटिव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'जब लद्दाख की सरकार चीनी टैबलेट्स खरीदे थे तो सोनम वांगचुक का कहना था कि हमें सोचना होगा कि कैसे चीन का मुकाबला बुलेट्स की बजाय वॉलेट से किया जाए। ऐसा व्यक्ति कैसे राष्ट्र विरोधी हो सकता है?'
उन्होंने कहा, 'फरवरी में हम यूएन और डॉन मीडिया की ओर से आयोजित क्लाइमेट चेंज समिट में हिस्सा लेने गए थे। आप ही सोचिए कि यदि चीन के साथ भारत क्रिकेट खेलता है और खिलाड़ी जाते हैं तो क्या वे और क्रिकेट संस्थाएं राष्ट्र विरोधी कहलाएंगी? हम ग्लेशियरों पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में गए थे। वे ग्लेशियर जो अफगानिस्तान से बांग्लादेश तक सभी को पानी देते हैं। यदि कोई व्यक्ति ऐसे आयोजन में जाता है तो क्या वह आईएसआई का एजेंट हो जाएगा। इसका सबूत क्या है। उनका कहना है कि कोई पाकिस्तानी यहां आया था। इसका जवाब तो होम मिनिस्ट्री को देना है।' गीतांजलि ने कहा कि कभी इसी सरकार ने सोनम वांगचुक को सम्मानित किया था। उन्हें ऊर्जा मंत्री रहे आरके सिंह से अवॉर्ड मिला था। तब क्या यह सरकार अंधी हो गई थी। गीतांजलि ने यह बात लद्दाख के डीजीपी के उस बयान पर कही, जिसके तहत उन्होंने कहा था कि पुलिस ने एक पाकिस्तानी हैंडलर को पकड़ा है, जो सोनम वांगचुक के संपर्क में था।