नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई मौत और घायल, सूची बढ़ भी सकती है
x

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई मौत और घायल, सूची बढ़ भी सकती है

भगदड़ की इस घटना ने ये भी दिखाया कि रेलवे विभाग किस तरह से घटना को दबाने में जुट जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने माना भगदड़ हुई लेकिन रेलवे बोला अफवाह. रेलवे ने तो मौत का आंकड़ा भी छुपाया.


Stampede At New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गयी और कई लोग घायल हो गए। कई लोग इसलिए लिखना पड़ रहा है क्योंकि इस घटना के बाद पहले रेलवे की तरफ से इस पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया और भगदड़ जैसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया गया।


लेकिन रेलवे अधिकारी शायद ये भूल गए कि ये घटना देश की राजधानी दिल्ली में हुआ है।


प्रधानमंत्री ने भगदड़ की घटना पर दुःख जताया

रेलवे ने भगदड़ को सिर्फ अफवाह बताया। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए इस घटना को भगदड़ ही लिखा और घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवदेनायें भी प्रकट की।



उससे भी बड़ी बात देखिए कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट डाला कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्या हुआ? किसी की मौत हुई, उसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गयी। वो तो दिल्ली के उपराज्यपाल ने थोड़ी ज़िम्मेदारी समझी और अपने 'X' हैंडल




पर इस बात की पुष्टि की कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची है और कुछ लोगों की जान गयी और कुछ घायल हुए हैं। हमने ये फोटो इसलिए लगायी क्योंकि एलजी साहब ने अपने पहले ट्वीट को एडिट कर दिया था, एडिट ट्वीट निचे पढ़ सकते हैं।


लेकिन कुछ देर बाद वो भी शायद किसी दबाव में आ गए और उन्होंने अपने ट्वीट को एडिट करते हुए 'Loss Of Life' शब्द को हटा लिया।



खबर लिखे जाने तक मरने वालों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट संख्या नहीं बताई गयी।


रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों की संख्या कम से कम 15 बतायी गयी, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। लेकिन ताज्जुब इसी बात का है कि घटना की सही जानकारी देने के बजाये रेलवे इसे दबाने का प्रयास करती दिख रही है।


क्या हुआ

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात लगभग 9:45 बजे से 10 बजे के बीच में प्लेटफार्म संख्या 13 और 14 पर काफी ज्यादा भीड़ हो गयी। दिल्ली पुलिस के रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार दो ट्रेन अचानक से लेट हो गयीं और तीसरी ट्रेन की सवारी भी प्लेटफार्म पर आ गयी। कम जगह पर जरुरत से ज्यादा भीड़ हो गयी। इतना ही नहीं कुछ यात्रियों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गयी। महज 10 से 15 मिनट के अंदर ही ये सारी घटना हो गयी। एक स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट हुई, जिसके बाद जो लोग ( लेट हुई ट्रेन की सवारियां ) उस ट्रेन के लिए सीड़ियों की तरफ भागे और उसी दौरान ये भगदड़ मच गयी। केपीएस मल्होत्रा के अनुसार इस घटना के तुरंत बाद ही स्थिति पर काबू पाया गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, अस्पताल से अपडेट आने के बाद सही जानकारी साझा की जाएगी।


उत्तरी रेलवे ने मामले को ही झुठला दिया था

इस घटना को लेकर दिल्ली फायर सर्विसेज की तरफ से जानकारी दी गयी कि प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर भगदड़ की सूचना मिली है और 4 गाड़ियों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। इसके बाद जब रेलवे से पूछा गया तो रेलवे ने भगदड़ को सिरे से नकार दिया और उसे अफवाह बताया।


रेल मंत्री ने कहा 4 स्पेशल ट्रेन चला कर स्थिति पर काबू पाया

इस घटना के कुछ देर बात रेल मंत्री का ट्वीट आता है और वो लिखते हैं कि घटना पर काबू पाया गया है, आरपीएफ मौके पर है। 4 स्पेशल ट्रेन चलायी गयी हैं, जिससे भीड़ को कम किया जाए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घायल कैसे हुए इसका ज़िक्र वो नहीं करते हैं।10 मिनट बाद वो दूसरा ट्वीट करते हैं और लिखते हैं अचानक से हुई भीड़ को कम करने के लिए 4 स्पेशल ट्रेन चलायी गयी। हाई लेवल जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।


राजनाथ सिंह ने भी मौत पर जताया दुःख

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'X' पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया और लिखा ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।''


Read More
Next Story