J-K: सीमा से सटे इलाकों में  दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, LoC पर घुसपैठ की आशंका; सुरक्षा बल अलर्ट
x

J-K: सीमा से सटे इलाकों में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, LoC पर घुसपैठ की आशंका; सुरक्षा बल अलर्ट

Jammu and Kashmir: यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ दिन पहले ही सांबा जिले के पालूरा गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था।


Click the Play button to hear this message in audio format

Pakistani drone: जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास कई फॉरवर्ड इलाकों में रविवार शाम को सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कम से कम पांच ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुए। इसके बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

वापस लौट गए ड्रोन

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सभी उड़ने वाली चीजें पाकिस्तान की ओर से भारतीय हवाई क्षेत्र में आईं। कुछ समय तक ये संवेदनशील इलाकों के ऊपर मंडराती रहीं और फिर वापस पाकिस्तान की दिशा में चली गईं। आशंका जताई जा रही है कि इन ड्रोन के जरिए हथियार या कोई प्रतिबंधित सामान गिराने की कोशिश की गई हो सकती है।

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गनिया-कलसियां गांव के पास शाम करीब 6:35 बजे एक ड्रोन देखा गया। इसके बाद सेना के जवानों ने मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की। उसी समय तेरयाथ इलाके के खब्बर गांव के पास भी एक ड्रोन जैसी चीज दिखाई दी, जिसमें ब्लिंक करती लाइट नजर आ रही थी। यह वस्तु कालाकोट के धर्मसाल गांव की ओर से आई और भराख की दिशा में जाकर गायब हो गई। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव में भी शाम करीब 7:15 बजे एक ड्रोन कुछ मिनटों तक मंडराता हुआ देखा गया। वहीं, पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में एलओसी के पास तैन गांव से टोपा की ओर जाते हुए एक और संदिग्ध ड्रोन 6:25 बजे देखा गया।

रात भर चला तलाशी अभियान

इन घटनाओं के बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। संदिग्ध इलाकों में रात देर तक तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि कोई हथियार या संदिग्ध सामग्री बरामद की जा सके।

पहले भी मिल चुका है हथियारों का जखीरा

यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ दिन पहले ही सांबा जिले के पालूरा गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि यह सामान भी पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए गिराया गया था। उस खेप में 2 पिस्तौल, 3 मैगजीन, 16 कारतूस और 1 ग्रेनेड शामिल थे।

Read More
Next Story