The Sabarmati Report :  पीएम मोदी ने कहा झूठ से पर्दा उठाती है ये फिल्म
x

The Sabarmati Report : पीएम मोदी ने कहा झूठ से पर्दा उठाती है ये फिल्म

प्रधानमंत्री ने कहा, "एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय तक ही चल सकती है। अंततः तथ्य सामने आ ही जाते हैं!"


The Sabarmati Report : गोधराकांड पर बनायी गयी फिल्म ''द साबरमती रिपोर्ट'' को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने 'X' पर पोस्ट किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि फर्जी कहानी केवल सिमित समय तक ही चल पाती है है. यही गोधरा काण्ड को लेकर गढ़ी गयी कहानी से साथ भी हुआ है, जिसका पर्दाफाश 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म ने कर दिया है. प्रधानमंत्री ने इस फिल्म की तारीफ भी की और कहा कि ये फिल्म सच्चाई को सबके सामने लेकर आई है. बता दें कि वर्ष 2002 में जब गोधरा में ट्रेन में आग लगी थी और फिर दंगे हुए थे तो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी थे.


प्रधानमंत्री मोदी ने की द साबरमती रिपोर्ट की प्रशंसा
मोदी ने रविवार 17 नवम्बर को 'X' पर पोस्ट करते हुए ये टिप्पणी की, जो उन्होंने एक यूजर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए की. अपनी पोस्ट में मोदी ने फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये "हमारे हाल के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की महत्वपूर्ण सच्चाई को सामने लाती है."
उपयोगकर्ता ने अन्य बिन्दु भी उठाए, जिसमें दावा किया गया कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में "यात्रियों को बेरहमी से जलाए जाने" की घटना को निहित स्वार्थ वाले समूह द्वारा राजनीतिक बारूदी सुरंग में बदल दिया गया, जिन्होंने इसे "एक नेता" की छवि को धूमिल करने के साधन के रूप में देखा, जो कि स्पष्ट रूप से मोदी का संदर्भ था.

फर्जी कहानी की कलाई खोल दी इस फिल्म ने
प्रधानमंत्री ने कहा, "ठीक कहा. यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह कि आम लोग इसे देख सकें." उन्होंने विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अभिनीत फिल्म की सराहना करते हुए कहा, "एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय तक ही चल सकती है. अंततः तथ्य सामने आ ही जाते हैं!" गुजरात पुलिस ने अयोध्या से बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही ट्रेन में आग लगाने के लिए मुस्लिम भीड़ को दोषी ठहराया था, लेकिन यह भी दावा किया गया था कि यह एक दुर्घटना थी. इस आग में 50 से अधिक यात्री मारे गये थे, जिसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे.
हालांकि, ट्रेन में आग लगाने के आरोप में कई आरोपियों को अदालतों ने दोषी ठहराया, जिससे राज्य पुलिस के दावे की पुष्टि हुई. 'द साबरमती रिपोर्ट' 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मर गए थे. इस घटना के कारण उस साल गुजरात में दंगे भड़क गए थे. इसका निर्माण एकता आर कपूर निर्देशित बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है और इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)


Read More
Next Story