
दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा से मिले सीएम योगी, क्या हुई बात?
माना जा रहा है कि इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति, पार्टी कार्यकर्ताओं की बोर्ड/निगमों में नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार पर रणनीति पर चर्चा हुई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
सीएम योगी की प्रधानमंत्री मोदी से लगभग एक घंटे लंबी बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन, लखनऊ में मेगा टेक्सटाइल पार्क और नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए समय मांगा गया।
इसके बाद सीएम ने अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात की, जिसमें राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति, पार्टी कार्यकर्ताओं की बोर्ड/निगमों में नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार पर रणनीति पर चर्चा हुई।
गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी। इन लगातार बैठकों को देखते हुए प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है। अगर प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा में देरी हुई तो पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
सीएम योगी की इस दिल्ली यात्रा ने प्रदेश के सियासी माहौल में हलचल पैदा कर दी है, और इसे भाजपा के आगामी संगठनात्मक व प्रशासनिक बदलावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।