
अमेरिकी राजदूत Sergio Gor ने संभाला पदभार, बोले- 13 जनवरी को India-US के बीच ट्रेड डील पर होगी बातचीत
Sergio Gor ने एक और अहम घोषणा की है. उन्होंने बताया कि भारत को अगले महीने “Pax Silica” नाम की एक अमेरिकी योजना में शामिल किया जाएगा.
अमेरिका (United States) के नए राजदूत सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने सोमवार को नई दिल्ली में चार्ज ले लिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है और अगली बैठक मंगलवार 13 जनवरी 2026 से ही हो सकती है. Sergio Gor ने कहा कि दोनों देश लगातार संपर्क में हैं और मतभेद होने के बाद भी बातचीत जारी है. उन्होंने बताया कि टैरिफ (आयात शुल्क) और बाजार तक पहुंच जैसे मुद्दों पर चर्चा चल रही है.
पदभार संभालने के बाद सर्जियो गोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा कि उनका काम दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों अमेरिका और भारत के रिश्ते मजबूत करना है. भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं भेजी हैं. गोर ने कहा, “असली दोस्त आपस में मतभेद रखते हैं, लेकिन उन्हें सुलझा भी लेते हैं.”
भारत “Pax Silica” में होगा शामिल
Sergio Gor ने एक और अहम घोषणा की है. उन्होंने बताया कि भारत को अगले महीने “Pax Silica” नाम की एक अमेरिकी योजना में शामिल किया जाएगा. यह योजना चिप बनाने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और जरूरी तकनीक से जुड़ी है. इस योजना में पहले से जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और इज़राइल शामिल है. गोर ने कहा कि यह भारत और अमेरिका के लिए मिलकर नई तकनीक पर काम करने का बड़ा मौका है.
सर्जियो गोर के बयान के बाद बाजार में तेजी
सर्जियो गोर ने भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कहा है कि दोनों देश के बीच 13 जनवरी को बातचीत होगी. उनके इस एलान के बाद शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखी गई. दिन के निचले लेवल से सेंसेक्स में 850 अंक तो निफ्टी में 240 अंकों की रिकवरी देखी गई और दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में अब कारोबार कर रहे हैं जो सुबह से भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.

