
IPL नियमों में बड़ा बदलाव, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर सकेंगी टीमें
BCCI new rules IPL: बीसीसीआई ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए फ्रेंचाइज़ियों को रिप्लेसमेंट की सुविधा दी है. लेकिन यह साफ कर दिया गया है कि वे खिलाड़ी अगले सीज़न में टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.
IPL 2025 replacement players: आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों से पहले बड़ी खबर सामने आई है. अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब टूर्नामेंट में वापसी नहीं करेंगे. जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फ्रेंचाइज़ियों को अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दे दी है. हालांकि, इन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को अगले सीज़न के लिए रिटेन नहीं किया जा सकेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. अब फ्रेंचाइज़ियां उन खिलाड़ियों की जगह नए नाम शामिल कर सकती हैं, जो अपने देश के इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण अनुपलब्ध हैं.
रिप्लेसमेंट मिलेगा, रिटेंशन नहीं
नए नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइज़ियां अभी के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुन सकती हैं. लेकिन ये खिलाड़ी सीज़न खत्म होने के बाद फिर से ऑक्शन पूल में लौटेंगे और उन्हें रिटेन नहीं किया जा सकता.
IPL 2025 से हटे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जैक फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह पर दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया है.
मुस्ताफिजुर रहमान
IPL मैच: 57
IPL विकेट: 61
T20I मैच: 106
T20I विकेट: 132
फीस: ₹6 करोड़
रहमान रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में उतर सकते हैं.
अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी नहीं लौटेंगे
मिचेल स्टार्क भी आईपीएल 2025 से बाहर होने की तैयारी में हैं. मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस (पंजाब किंग्स) की वापसी की कोई संभावना नहीं है. एरॉन हार्डी और जेवियर बार्टलेट की वापसी को लेकर 50-50 की संभावना बनी हुई है.
आने वाले मुकाबले
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स– रविवार, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स– रविवार, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर