
भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा IPL का रिकॉर्ड, किस नंबर पर हैं जसप्रीत बुमराह
लग रहा है कि मुंबई इंडियंस के तारे सितारे काम नहीं कर रहे। वानखेड़े के घरेलू मैदान पर आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को उनके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 12 रनों से हराकर सीजन में जोरदार वापसी की। विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार की ऐतिहासिक गेंदबाजी ने RCB को इस अहम जीत तक पहुंचाया।
भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास
RCB के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में एक बड़ा मील का पत्थर छुआ। उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। तिलक वर्मा का अहम विकेट चटकाते ही भुवी ने ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) को पीछे छोड़ दिया और अब उनके नाम 184 विकेट हो चुके हैं।
शीर्ष तेज गेंदबाज (IPL इतिहास में):
भुवनेश्वर कुमार – 184 विकेट
ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
लसिथ मलिंगा – 170 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 165 विकेट
उमेश यादव – 144 विकेट
कोहली और पाटीदार की दमदार बल्लेबाज़ी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए।विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली।रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन जोड़े।बीच में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में कोहली और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर MI को वापसी दिलाई, लेकिन पाटीदार की आक्रामक पारी ने RCB को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
MI की जवाबी पारी
हार्दिक और तिलक ने दिखाया दम, लेकिन भुवी ने पलटा मैच222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI की शुरुआत लड़खड़ाती रही।रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन दोनों ने 17-17 रन बनाए और पावरप्ले में ही आउट हो गए।सूर्यकुमार यादव (28) और विल जैक्स (12) भी कुछ खास नहीं कर पाए।
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 42 रन और तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन बनाकर मैच में जान फूंक दी।हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने तिलक को आउट कर मैच का रुख पलट दिया। कोहली का विकेट के बाद का जश्न देखने लायक था। अंत में मुंबई 209 रन ही बना सकी।
RCB का ऐतिहासिक रिकॉर्ड और गेंदबाजी प्रदर्शन
RCB ने पिछले 10 मुकाबलों में MI से 6 हार के बाद पहली जीत दर्ज की है।यह जीत उनके लिए खास रही क्योंकि वानखेड़े में 10 साल बाद मुंबई को हराया गया।यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रुणाल पांड्या ने चार विकेट चटकाए।RCB की इस जीत ने न केवल उन्हें पॉइंट्स टेबल में मजबूती दी है, बल्कि भुवनेश्वर कुमार को भी IPL के इतिहास में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में उनका ये फॉर्म टीम को कितनी और जीत दिला पाता है।