
हाथ में आया मैच दिल्ली कैपिटल्स ने गंवाया, रन आउट की हैट्रिक से बिगड़ा खेल
दिल्ली कैपिटल्स ने जिस मुकाबले को लगभग जीत ही लिया था। लेकिन खराब फिनिशिंग लगातार रन आउट की वजह से गंवा दिया। करुण नायर के अच्छे खेल के बाद भी निराशा हाथ लगी।
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में जीत का दरवाज़ा दिल्ली के सामने खुला हुआ था, लेकिन अंत में वो मैच को अपने नाम करने से चूक गई। जिस मुकाबले में एक वक्त दिल्ली पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रही थी, वही मैच उनके हाथ से निकल गया।
करुण नायर की धमाकेदार वापसी
लगभग तीन साल बाद आईपीएल में लौटे करुण नायर ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर उतरते हुए 42 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 89 रन ठोके। 11.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 135/2 था और लग रहा था कि मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो जाएगा। लेकिन इसी मोमेंट पर मिचेल सेंटनर की गेंद पर करुण नायर बोल्ड हो गए और मैच का पूरा रुख बदल गया।
विकेटों की झड़ी और गुम हुआ मोमेंटम
करुण के आउट होते ही दिल्ली ने अपने अहम विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल बिना खास योगदान के पवेलियन लौटे। इसके बाद आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम ने पारी को संभालने की कोशिश की। विप्रज ने 18वें ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा, लेकिन उसी ओवर में वो वाइड गेंद पर स्टम्प आउट हो गए।
रन आउट की हैट्रिक और मुंबई की शानदार वापसी
अंतिम दो ओवरों में दिल्ली को जीत के लिए 23 रन चाहिए थे। बुमराह के ओवर में आशुतोष शर्मा ने दो चौके लगाकर उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन चौथी गेंद पर दूसरा रन लेने के प्रयास में वो रन आउट हो गए। अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव भी रन आउट हुए। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा के रन आउट होते ही दिल्ली की उम्मीदें टूट गईं।
मुंबई की बल्लेबाज़ी की झलक
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए।तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन बनाए।रियान रिकेल्टन ने 25 गेंदों पर 41 रन (5 चौके, 2 छक्के) की तेज़ पारी खेली।सूर्यकुमार यादव (40 रन) और नमन धीर (नाबाद 38 रन) ने भी अहम योगदान दिया।
प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट सब: कर्ण शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब: करुण नायर