
GT के लिए दो मौके का रास्ता खुला, CSK को बस सम्मान की तलाश
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीद है, जबकि CSK युवा खिलाड़ियों को आजमाकर भविष्य की टीम तैयार करने की राह पर निकल चुकी है।
आईपीएल 2025 के रविवार को होने वाले मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस (GT) जहां शीर्ष दो में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी भविष्य की योजनाओं को परखने के लिए मैदान में होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार ने गुजरात के लिए रास्ता आसान कर दिया है। यदि GT चेन्नई को हरा देती है, तो उसके 20 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में शीर्ष दो में शामिल हो जाएगी, जिससे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे।
गुजरात का लक्ष्य
गुजरात की बल्लेबाज़ी का बड़ा हिस्सा शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जॉस बटलर के भरोसे रहा है। लेकिन रविवार को आखिरी लीग मैच के बाद ये तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए रवाना हो जाएंगे। चूंकि बटलर प्लेऑफ में उपलब्ध नहीं होंगे, GT के लिए ज़रूरी है कि मिडिल ऑर्डर को ज़्यादा समय दिया जाए।शाहरुख़ ख़ान और शेरफेन रदरफोर्ड ने LSG के खिलाफ रन बनाए और अब उन्हें फिर से मौका मिल सकता है।
गेंदबाज़ी बनी चिंता का विषय
GT की सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाज़ी यूनिट है। स्टार स्पिनर राशिद खान अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से दूर हैं और यह उनका अब तक का सबसे महंगा आईपीएल सीज़न रहा है। टीम हालांकि अभी भी उन पर भरोसा जता रही है।इसके अलावा, चौथे तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका भी चिंता का विषय है, खासकर जब कगिसो रबाडा लीग स्टेज के बाद टीम से विदा लेंगे।
चेन्नई का ध्यान युवाओं पर
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और टूर्नामेंट में सबसे नीचे रहने की आशंका है। इसलिए अब टीम का ध्यान युवा खिलाड़ियों को परखने और भविष्य की टीम तैयार करने पर है।आयुष माथरे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा।राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया था कि उनकी टीम का निचले पायदान पर होना वाजिब है।
क्या यह धोनी का आखिरी मैच होगा?
इस मैच को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है क्या यह एम.एस. धोनी का अंतिम आईपीएल मुकाबला होगा? 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही धोनी अपने आईपीएल भविष्य को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। उनके फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हैं।हालांकि एक जीत, भले ही प्लेऑफ में कोई फर्क न डाले, लेकिन CSK के वफादार प्रशंसकों के लिए सम्मानजनक विदाई हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित टीमें:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख़ खान, निशांत सिंधु, साई किशोर, जेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अर्शद खान, करीम जनत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सूथार, गुरनूर बरार, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेझरोलिया, मोहम्मद सिराज, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, जॉस बटलर।
चेन्नई सुपर किंग्स: शैक रशीद, आंद्रे सिद्धार्थ, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, अंशुल कांबोज, राचिन रविंद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद, आयुष माथरे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल।