
अंकतालिका में बराबरी आज कौन निकलेगा आगे, एकाना में भिड़ेंगे LSG-DC प्लेयर्स
डीसी और एलएसजी दोनों के 10 अंक हैं और जीत से वे अंक तालिका में शीर्ष पर सुरक्षित रूप से बने रहेंगे। अगर दोनों टीमों के कैप्टेन की बात करें तो फिलहाल फिसड्डी नजर आ रहे हैं।
LSG vs DC: लखनऊ की टीम ने गेंदबाज़ी में बहुत शोर ना मचाते हुए भी विपक्षी टीमों को दबोचने में सफलता पाई है। दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाज़ी इकाई ने असरदार प्रदर्शन किया है, भले ही ठाकुर थोड़े महंगे रहे हों।आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवरों में (18वां और 20वां) जिस तरह से गेंदबाज़ी की और टीम को 2 रन की रोमांचक जीत दिलाई, उसने लखनऊ को यह यकीन दिला दिया है कि वे किसी भी स्थिति से मुकाबला जीत सकते हैं।इसलिए दिल्ली के लिए यह जरूरी होगा कि वे सारी ज़िम्मेदारी राहुल और मिडिल ऑर्डर पर न छोड़ें, बल्कि ओपनर्स से ही अच्छी शुरुआत मिले।
लखनऊ के टॉप-3 बल्लेबाज़ बना रहे बढ़त
वहीं लखनऊ की टीम के मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और ऐडन मार्करम जैसी टॉप-3 बल्लेबाज़ों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे पावरप्ले में उन्हें बढ़त मिलती रही है।
कप्तानों की फॉर्म – चिंता का विषय
दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों के कप्तानों – ऋषभ पंत (DC) और अक्षर पटेल (LSG) – की व्यक्तिगत फॉर्म उनकी टीम की सफलता के विपरीत रही है। दोनों टीमें 10 अंकों के साथ टॉप-4 में बनी हुई हैं, लेकिन कप्तानों का योगदान सीमित रहा है।
ऋषभ पंत ने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं, जिनमें से 63 रन एक ही पारी में आए। उनका स्ट्राइक रेट 98 है, जो टी20 फॉर्मेट में चिंता का विषय है। दिल्ली के खिलाफ उन्हें मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, विप्रज निगम और मुकेश कुमार जैसे शानदार गेंदबाज़ों का सामना करना होगा।
वहीं अक्षर पटेल ने अच्छी कप्तानी की है और 140 रन बनाए हैं वो भी 159 के स्ट्राइक रेट से, लेकिन बतौर गेंदबाज़ उनका प्रदर्शन गिरा है। उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया है, और उनका इकॉनमी रेट 9.36 है। लगता है कि कप्तानी और ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी ने उनके गेंदबाज़ी कौशल को प्रभावित किया है।
DC प्रबंधन चाहेगा कि अक्षर इस असंतुलन को जल्द से जल्द दूर करें ताकि गेंदबाज़ी आक्रमण में विविधता बनी रहे।
संभावित टीमें:
लखनऊ सुपर जायंट्स:
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रेट्ज़के, हिम्मत सिंह, शमार जोसेफ, मणिमरण सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी।
दिल्ली कैपिटल्स:
अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिज़वी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय यादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।
मैच शुरू होगा शाम 7:30 बजे से।