
IPL 2025: सीएसके की कोशिश रह गई अधूरी, पीबीकेएस के हाथ खाई मात
पंजाब की पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने बेहतर शॉट्स खेले। लेकिन जीत के लिए वो पर्याप्त नहीं साबित हुए। सीएसके के एक और हार का सामना करना पड़ा।
CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले में 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। यह मैच महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई के लिए यह लगातार चौथी हार रही।पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रियांश आर्या की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर टीम ने चेन्नई को 220 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जवाब में चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी।
पंजाब की बल्लेबाज़ी
पंजाब की पारी की शुरुआत खराब रही।दूसरे ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह शून्य पर आउट हुए।तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर भी 9 रन बनाकर चलते बने।मार्कस स्टोइनिस और नेहाल वढेरा भी कुछ खास नहीं कर सके।आर. अश्विन ने एक ही ओवर में वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया।हालांकि, प्रियांश आर्या ने एक छोर संभाले रखा और केवल 39 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया।उनका साथ निभाया शशांक सिंह ने, जिन्होंने तेज़तर्रार पारी खेली और टीम को 220 रन तक पहुंचाया।
चेन्नई की बल्लेबाज़ी
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत उत्साहजनक रही।रचिन रवींद्र ने 36 रन बनाए, लेकिन वे 7वें ओवर में आउट हो गए।कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे के बीच एक उपयोगी साझेदारी बनी, जिसमें कॉन्वे ने अर्धशतक जमाया।दुबे के आउट होते ही एमएस धोनी बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और 12 गेंदों में 27 रन बनाए। लेकिन अंत में टीम 201 रन तक ही पहुंच सकी और 18 रनों से मुकाबला हार गई।
सीज़न में अब तक का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है।वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 4 में से केवल 1 मैच जीता है।सीएसके लक्ष्य का पीछा करते हुए इस सीज़न में तीसरी बार हार चुकी है।कागज़ों पर और मौजूदा फॉर्म के अनुसार, पंजाब की टीम सीएसके से ज्यादा संतुलित और फॉर्म में नजर आ रही है।
टीम स्क्वॉड्स
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी (विकेटकीपर), आंद्रे सिद्धार्थ सी।
पंजाब किंग्स (PBKS)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, एरॉन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई।