
बारिश की वजह से KKR vs PBKS मैच रद्द, जानें- कैसे बदलेगा प्ले ऑफ समीकरण
बारिश की वजह से केकेआर और पीबीकेएस के बीच ईडेन गार्डेन्स का मैच रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक एक अंक मिले। लेकिन इसकी वजह से प्ले ऑफ के समीकरण पर असर पड़ेगा।
आईपीएल 2025 का 44वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला होना था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने एक ओवर में सिर्फ 7 रन ही बनाए थे कि अचानक आंधी के साथ जोरदार बारिश आ गई। लगातार बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और मुकाबला बेनतीजा घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
केकेआर को बड़ा झटका
मैच रद्द होने से कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा नुकसान हुआ। आठ मैचों में 6 अंकों के साथ संघर्ष कर रही केकेआर अब 9 मैचों में 7 अंक पर पहुंची है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को अपने बाकी बचे सभी 7 मुकाबले जीतने होंगे। एक और हार भी केकेआर के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में टीम का प्रदर्शन इस सीजन फीका रहा है। अगर आज 202 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया जाता, तो केकेआर को आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़त मिल सकती थी।
पंजाब किंग्स टॉप-4 में, मुंबई-लखनऊ को फायदा
पंजाब किंग्स इस ड्रॉ के साथ फिर से टॉप-4 में पहुंच गई है। 9 मैचों के बाद टीम के 11 अंक हो गए हैं। हालांकि, मुश्किल विकेट पर 200+ का स्कोर बनाने के बावजूद टीम को जीत का मौका गंवाना पड़ा। पंजाब का नेट रन रेट टॉप-5 टीमों में सबसे खराब है। अगर टीम आज जीत दर्ज करती, तो उसका नेट रन रेट भी बेहतर होता। इस ड्रॉ का फायदा मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स को मिलेगा, जिनके 9 मैचों में 10-10 अंक हैं। अब उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं।
तीन टीमें प्लेऑफ के बेहद करीब
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में हैं। दोनों ने अब तक 8-8 मुकाबले खेले हैं और 12-12 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के भी 9 मैचों में 12 अंक हैं। इन तीनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है। हालांकि, आईपीएल में आखिरी समय तक कुछ भी संभव है, इसलिए बाकी टीमों की उम्मीदें भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं।