
IPL2025 : करीबी मुकाबला 10 रन से जीता पंजाब, राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त
आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन की टीम का धुआंधार प्रदर्शन जारी है। रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को एक करीबी मुकाबले में हराया
IPL2025 में एक छोटे से ब्रेक के बाद लौटी पंजाब किंग्स की टीम ने दिखा दिया कि उनमें धार बाकी है। रविवार (18 मई) को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ उनका मुकाबला हालांकि नजदीकी रहा, लेकिन पंजाब किंग्स ने आखिरकार मैदान मार लिया और राजस्थान की टीम को 10 रन से हरा दिया।
पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए। हालांकि पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी पहले तीन विकेट 34 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन उसके बाद नेहाल वढेरा और कप्तान श्रेयर अय्यर ने पारी को संभाला। नेहा ने 37 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के के साथ ताबड़तोड़ 70 रन कूट डाले। श्रेयर ने 30 रन बनाए।
बाद में शशांक सिंह और अजमातुल्लाह ने अच्छे हाथ दिखाए। शशांक ने 30 गेंदों पर 59 रन और अजमतुल्लाह ने 9 गेंद पर 21 रन कूट डाले। इस तरह पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा।
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से धमाकेदार शुरुआत हुई। भीषण फॉर्म में चल रहे वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले 5 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 76 रन टांग दिए। वैभव सूर्यवंशी ने महज 15 गेंद में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 40 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 25 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए।
उनके आउट होने के बाद ध्रुव जरेल ने राजस्थान की उम्मीदें बनाए रखीं लेकिन दूसरे एंड पर उन्हें साथ नहीं मिल पाया। ध्रुव 31 गेंद पर 53 रन की पारी खेलकर आउट हुए। राजस्थान की टीम लक्ष्य के करीब तक मुकाबले को लेकर लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 209 रन ही बना पाई।
4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटकने वाले पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार प्लेयर ऑफ द मैच रहे।