
विराट कोहली -अक्षर पटेल में पिच पर जंग, जानें किसका पलड़ा हो सकता है भारी
आईपीएल के 24वें मैच में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु और देलही कैपिटल्स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में डीसी नंबर 2 और आरसीबी तीसरे पायदान पर है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मुकाबला दो दमदार टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं।जहां दिल्ली ने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीतकर अजेय रहते हुए लय में वापसी की है, वहीं बेंगलुरु ने चार में से तीन मैच जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह मुकाबला कांटे का हो सकता है।
विराट कोहली का बल्ला गरम, लेकिन सामने हैं स्टार्क और कुलदीप की चुनौतीगजRCB के लिए सबसे बड़ी ताकत हैं विराट कोहली, जो इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन आज उनके सामने चुनौती पेश करेंगे दो घातक गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव।
टी20 में कोहली ने स्टार्क के खिलाफ 31 गेंदों पर 72 रन बनाए हैं, लेकिन इस सीज़न में ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने महज़ तीन मैचों में 9 विकेट चटकाकर आगाह कर दिया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। वहीं कुलदीप यादव की फिरकी भी RCB के लिए सिरदर्द बन सकती है।इस मुकाबले में राजत पाटीदार, जो RCB के कप्तान भी हैं, स्पिन खेलने में निपुण माने जाते हैं और उन्हें बड़ी भूमिका निभानी होगी।
RCB vs DC: अब तक कौन रहा आगे?
आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से RCB ने 20 मैच जीते हैं जबकि DC ने 11 में जीत दर्ज की है। यानी आंकड़ों के हिसाब से बेंगलुरु का पलड़ा थोड़ा भारी है।
संभावित प्लेइंग XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
कप्तान: राजत पाटीदार,फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, लियाम लिविंगस्टन,जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या,भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
कप्तान: अक्षर पटेल,जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम,मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
क्या कहता है फॉर्म और मोमेंटम?
RCB ने इस सीजन कोलकाता, चेन्नई और मुंबई जैसी बड़ी टीमों को शिकस्त दी है। उनका एकमात्र झटका गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगा था। दूसरी ओर, दिल्ली लगातार तीन जीतों के साथ आत्मविश्वास से लबरेज है।इसमें कोई शक नहीं कि यह मुकाबला हाई-ऑक्टेन होगा, जहां गेंद और बल्ले की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। कोहली की क्लासिक बल्लेबाज़ी बनाम स्टार्क की स्पीड — ये जंग IPL 2025 के सबसे रोमांचक पलों में से एक हो सकती है।