ना बैटिंग ना कप्तानी दोनों फ्रंट पर नाकाम, क्या LSG के लिए बोझ बने पंत
x
लखनऊ सुपर जाएंट्स प्रबंधन ने 27 करोड़ में रिषभ पंत की खरीद की थी।

ना बैटिंग ना कप्तानी दोनों फ्रंट पर नाकाम, क्या LSG के लिए बोझ बने पंत

सुपर संडे को आईपीएल में दो मैच खेले गए थे। पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया। इस मैच में भी कप्तान रिषभ पंत संघर्ष करते नजर आए।


Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Result: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत बल्ले से नाकाम रहे और उनकी कप्तानी के फैसलों पर भी सवाल उठने लगे।

शार्दुल ठाकुर को बाहर करने पर मचा बवाल

लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन जब कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया, तो सभी चौंक गए। उन्होंने अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया और उनकी जगह मयंक यादव को मौका दिया।

गौरतलब है कि शार्दुल इस सीजन में अब तक 12 विकेट ले चुके थे, जबकि मयंक ने इस मैच में 4 ओवर में 40 रन खर्च किए, हालांकि उन्हें दो विकेट भी मिले।

शार्दुल ठाकुर न केवल गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दे सकते थे, ऐसे में उन्हें बाहर करना कई विशेषज्ञों को खटका।

बल्लेबाजी क्रम में भी दिखा असमंजस

पिछले मुकाबले में पंत तब बल्लेबाजी के लिए आए थे जब सिर्फ दो गेंदें बची थीं, जबकि टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। इस बार वह समय पर क्रीज पर आए, लेकिन जब टीम अच्छी स्थिति में थी, तो भी उन्होंने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया।

216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 6 ओवर में 60 रन बना लिए थे और दो विकेट गंवाए थे। पंत ने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर लापरवाही से आउट हो गए। ऐसे महत्वपूर्ण मौके पर उनके इस शॉट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं पंत

ऋषभ पंत का पूरा सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ 106 रन बनाए हैं, जिसमें एक पारी में आए 63 रन भी शामिल हैं।

बाकी के मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, जो टीम की लगातार हार का एक बड़ा कारण बना है।

टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस:

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।

लखनऊ सुपरजायंट्स:

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, आवेश खान।

Read More
Next Story