क्या धोनी की नकल कर रहे हैं पंत, खराब फॉर्म या प्लानिंग
x
डीसी के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत का ना बल्ला चला और ना ही उनकी प्लानिंग काम आई। आखिरी दो बाल पर वो बैटिंग के लिए आए और बिना खाता खोले आउट भी हो गए।

क्या धोनी की नकल कर रहे हैं पंत, खराब फॉर्म या प्लानिंग

मंगलवार को खेले गए मैच में देल्ही कैपिटल्स ने लखनऊ सपुर जाएंट्स को हरा दिया। 27 करोड़ी रिषभ पंत इस मैच में भी कुछ खास करते नजर नहीं आए।


आईपीएल 2025 के मुकाबला नंबर 40 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। लखनऊ के घरेलू मैदान भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मेज़बान टीम को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। शुरुआती ओवर्स में एडेन मार्करम और मिचेल मार्श की तूफानी शुरुआत ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था — दोनों ने मिलकर 10 ओवरों में लगभग 90 रन जोड़ डाले। लेकिन 10वें ओवर में मार्करम का विकेट गिरते ही लखनऊ की पारी लड़खड़ाने लगी।

12वें ओवर में निकोलस पूरन भी आउट हो गए। यहां से कप्तान ऋषभ पंत के आने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने खुद की बजाय अब्दुल समद को भेजा। समद भी 14वें ओवर में आउट हो गए, फिर भी पंत नहीं आए। इसी ओवर में मिचेल मार्श का विकेट गिरा, बावजूद इसके पंत ने बदोनी को भेजा। अंततः जब सिर्फ दो गेंदें बची थीं, तब पंत मैदान में उतरे — लेकिन खाता खोले बिना ही आउट हो गए।

इस निर्णय ने पंत की कप्तानी और बल्लेबाज़ी रणनीति दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर इसलिए क्योंकि पंत आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन पर लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इससे पहले भी एक मैच में वे महेंद्र सिंह धोनी की तरह अंत में बल्लेबाज़ी के लिए आए थे, लेकिन असरदार नहीं रहे।

पंत का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक

ऋषभ पंत का इस सीज़न में प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए 9 मैचों में उन्होंने मात्र 106 रन बनाए हैं — वो भी तब जब एक मैच में उन्होंने 63 रनों की धीमी पारी खेली थी। उस मैच में भी लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजों के रोटेशन और रणनीति को लेकर भी पंत की कप्तानी लगातार आलोचना झेल रही है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 18 ओवरों में ही मैच जीत लिया। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने शानदार अर्धशतक जमाए और टीम को मज़बूत शुरुआत दी। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है, जबकि लखनऊ के लिए चिंताएं और बढ़ गई हैं।

Read More
Next Story