
एक के सामने चुनौती तो दूसरे को दिखाना होगा करिश्मा, चिन्नास्वामी में RCB vs RR
आईपीएल 2025 अब धीरे धीरे प्ले ऑफ की तरफ जा रहा है। इन सबके बीच आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच ग्रुप मैच होना। प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी इस समय आरआर से ऊपर है।
RCB vs RR Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। आरसीबी अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराकर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। 8 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ वे अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं।
हालांकि, यह मुकाबला आरसीबी के लिए खास चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि उन्हें इस सीज़न में अब तक घरेलू मैदान पर जीत का स्वाद नहीं मिला है। उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार तीन मैच हारे हैं और इस पिच पर अपनी बल्लेबाज़ी लय नहीं पकड़ पाए हैं, जिसके चलते वे औसत से कम स्कोर पर ही सिमटे हैं। अब यह मैच उनके लिए घरेलू धरती पर वापसी का मौका है, खासकर टूर्नामेंट के इस अहम मोड़ पर।
राजस्थान रॉयल्स की स्थिति
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। वे अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार करीबी हार का सामना करना पड़ा है। दोनों मुकाबलों में टीम आखिरी ओवर में 9 रन बनाने में असफल रही।
कप्तान संजू सैमसन की चोट ने टीम की परेशानियाँ और बढ़ा दी हैं। नेतृत्व की जिम्मेदारी अब रियान पराग के कंधों पर है, लेकिन बार-बार नेतृत्व परिवर्तन के चलते टीम स्थिरता नहीं पा सकी है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 30 मैचों में RCB ने 16 बार जीत हासिल की है, जिससे उन्हें हल्की बढ़त प्राप्त है।
राजस्थान रॉयल्स
कप्तान संजू सैमसन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि उनकी पसली की चोट को और न बिगाड़ने के लिए उन्हें जयपुर में ही रखा गया है।RCB की टीम में कोई चोट संबंधित चिंता नहीं है।
संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट सब्सटिट्यूट्स:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा/क्वेना माफाका, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे
पिच और मौसम का हाल:
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रही है, लेकिन इस सीज़न में स्पिनरों को भी मदद मिलती दिखी है। बल्लेबाज़ों को शुरुआत में थोड़ा संयम दिखाना होगा।मौसम: मौसम साफ रहेगा, तापमान 29°C से 31°C के बीच रहेगा। मैच के दूसरे भाग में ओस गिरने की संभावना है, और आर्द्रता 40% से ऊपर जा सकती है।
फैंटेसी टीम के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
RCB
फिल सॉल्ट
विराट कोहली
रजत पाटीदार
भुवनेश्वर कुमार
जोश हेजलवुड
क्रुणाल पांड्या
RR:
यशस्वी जायसवाल
वैभव सूर्यवंशी
जोफ्रा आर्चर
वानिंदु हसरंगा