हार के बाद बोले KKR कप्तान अंजिक्य रहाणे, कहां हुई चूक
x

हार के बाद बोले KKR कप्तान अंजिक्य रहाणे, कहां हुई चूक

कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेले गए मैच में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया था।


शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना कि तेजी से दो-तीन विकेट गिरने से टीम का मोमेंटम टूट गया।

"13वें ओवर तक हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन तेजी से गिरे दो-तीन विकेटों ने मैच का रुख बदल दिया।बाद में आए बल्लेबाजों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं।जब वेंकटेश अय्यर और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हमने सोचा था कि 200-210 का स्कोर संभव है, लेकिन विकेट गिरने के बाद सब कुछ बदल गया।"

पावरप्ले में RCB का दबदबा, केकेआर की पारी लड़खड़ाई

केकेआर की हार की सबसे बड़ी वजह आरसीबी के आक्रामक गेंदबाजों का दबदबा रहा।रसिख सलाम ने केकेआर के सुनील नारायण (44) को पवेलियन भेजकर RCB को बड़ी सफलता दिलाई।इसके बाद, क्रुणाल पांड्या ने ताबड़तोड़ दो विकेट चटकाए, जिससे केकेआर की पारी 145/5 के स्कोर पर लड़खड़ा गई। यही वो मोमेंट था जब अजिंक्य रहाणे को अहसास हुआ कि टीम 200 रन का स्कोर नहीं बना पाएगी।

रहाणे ने कहा, "थोड़ी बहुत ओस थी, लेकिन आरसीबी ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की।हमारा स्कोर 200+ होना चाहिए था, लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच सके।अब इस हार के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते, बल्कि आगे के मैचों में सुधार करने की कोशिश करेंगे।"

केकेआर 174/8 पर रुका, विराट-सॉल्ट की जबरदस्त साझेदारी

केकेआर ने 174/8 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी - विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर से मैच छीन लिया।कोहली-सॉल्ट ने 95 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया और आरसीबी ने आसानी से सात विकेट से जीत दर्ज की।ईडन गार्डन्स में दर्शकों की धड़कनें तेज थीं, लेकिन जल्द ही 'आरसीबी-आरसीबी' के नारे कोलकाता के क्रिकेट स्टेडियम में गूंजने लगे।

Read More
Next Story