
IPL 2025: डिकॉक की धमाकेदार पारी, KKR ने राजस्थान को 8 विकेट से रौंदा!
KKR defeated RR: केकेआर की इस शानदार जीत ने उन्हें IPL 2025 सीजन में अपनी पहली जीत दिलाई और अब टीम को अगले मैचों में अपनी गति बनाए रखने की उम्मीद है.
Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का छठा मैच 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ केकेआर ने आईपीएल सीजन 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. जबकि राजस्थान को लगातार दूसरी हार मिली.
डिकॉक का धमाल
इस मुकाबले में कोलकाता के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाये. जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे. डिकॉक ने महज 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और पूरी पारी में दबदबा बनाए रखा. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 18 रन बनाए और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इम्पैक्ट प्लेयर अंगकृष रघुवंशी ने भी नाबाद 22 रन बनाकर जीत में योगदान दिया. केकेआर ने राजस्थान द्वारा दिए गए 152 रन के लक्ष्य को महज 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह केकेआर की IPL 2025 में पहली जीत थी. जो टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई.
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए. लेकिन टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली/. जबकि युवा यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. कप्तान रियान पराग ने भी 15 गेंदों पर 25 रन बनाये. लेकिन पूरी टीम संघर्ष करती रही. राजस्थान की बल्लेबाजी के पीछे कोई भी बड़ा साझेदारिता नहीं बन पाई और वे लगातार विकेट गंवाते रहे. केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर राजस्थान को मुश्किल में डाला.
आगे की राह
केकेआर की इस शानदार जीत ने उन्हें IPL 2025 सीजन में अपनी पहली जीत दिलाई और अब टीम को अगले मैचों में अपनी गति बनाए रखने की उम्मीद है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की आवश्यकता होगी. खासकर जब टीम की कप्तानी रियान पराग के हाथों में है.