LSG vs SRH: करो या मरो मुकाबला, प्लेऑफ की उम्मीदें बचाने उतरेगी लखनऊ
x

LSG vs SRH: करो या मरो मुकाबला, प्लेऑफ की उम्मीदें बचाने उतरेगी लखनऊ

LSG vs SRH: एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत से उम्मीद है कि वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करें. वहीं, हैदराबाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है तो अब वह सिर्फ सम्मान के लिए खेलेगी.


LSG vs SRH Today Match: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एक बहुत ही अहम मुकाबले में खेलेगी. यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा, यानी अगर लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें यह मैच बड़े अंतर से जीतना ही होगा.

मैच का महत्व

लखनऊ की टीम ने अब तक 11 मैचों में 10 अंक जुटाए हैं. लेकिन उनका नेट रन रेट -0.469 है, जो काफी खराब है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तीनों बचे हुए मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा.

वापसी और खिलाड़ी की फॉर्म

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक हफ्ते तक आईपीएल नहीं हुआ था. अब जब लीग दोबारा शुरू हो रही है तो एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत भी उम्मीद करेंगे कि वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करें. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है तो अब वह सिर्फ सम्मान के लिए खेलेगी.

पिच रिपोर्ट

यह मैदान आमतौर पर गेंदबाजों की मददगार पिच माना जाता है. लेकिन इस सीज़न यहां अच्छे स्कोर भी बने हैं. पिछला मैच लखनऊ और दिल्ली के बीच हुआ था, जिसमें दिल्ली ने 159 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था.

इस बार भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

इकाना स्टेडियम के आंकड़े

- कुल मैच: 19

- पहले बैटिंग वाली टीम जीती: 8

- दूसरी बैटिंग वाली टीम जीती: 10

- सबसे ज्यादा स्कोर: केकेआर - 235/6

- सबसे कम स्कोर: एलएसजी - 108

- औसत पहला स्कोर: 167 रन

लखनऊ का मौसम

मैच की शुरुआत में तापमान रहेगा करीब 38°C और अंत तक गिरकर 33°C हो जाएगा. नमी 31% से 46% के बीच रह सकती है. बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी पूरा मैच आसानी से खेला जाएगा.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 4 बार लखनऊ ने जीत हासिल की है. जबकि 1 बार हैदराबाद जीता है. यानी एलएसजी का पलड़ा भारी रहा है.

संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)

* मिचेल मार्श

* एडेन मार्कराम

* निकोलस पूरन

* ऋषभ पंत (कप्तान)

* अब्दुल समद

* आयुष बडोनी

* डेविड मिलर

* आकाश सिंह

* दिग्वेश राठी

* अवेश खान

* आकाश दीप

* प्रिंस यादव

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

* अभिषेक शर्मा

* ईशान किशन

* ट्रेविस हेड / कामिंदु मेंडिस

* हेनरिक क्लासेन

* अनिकेत वर्मा

* सचिन बेबी

* अभिनव मनोहर

* पैट कमिंस (कप्तान)

* हर्षल पटेल

* जयदेव उनादकट

* जीशान अंसारी

* ईशान मलिंगा

Read More
Next Story