दिल्ली रचेगी इतिहास या मुंबई करेगी धमाका! किसकी होगी आखिरी प्लेऑफ सीट?
x

दिल्ली रचेगी इतिहास या मुंबई करेगी धमाका! किसकी होगी आखिरी प्लेऑफ सीट?

IPL 2025: अब आखिरी पायदान के लिए दो टीमों के बीच मुकाबला होगा. ये टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स है. यानी कि प्लेऑफ का आखिरी टिकट इन दोनों टीमों के बीच तय होगा.


MI vs DC match: 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. LSG अब पांचवीं टीम बन चुकी है, जो टूर्नामेंट से बाहर हुई है. वहीं, गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) पहले ही प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

अब आखिरी पायदान के लिए दो टीमों के बीच मुकाबला होगा. ये टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स है. यानी कि प्लेऑफ का आखिरी टिकट इन दोनों टीमों के बीच तय होगा. दोनों टीमें 21 मई को आमने-सामने होंगी. ये मैच मुंबई इंडियंस का आईपीएल के दोबारा शुरू होने के बाद पहला मुकाबला होगा.

दोनों टीमों की स्थिति

मुंबई इंडियंस (MI)

मैच खेले: 12

अंक: 14

नेट रन रेट (NRR): +1.156

बचे हुए मैच: दिल्ली कैपिटल्स (घरेलू मैदान – वानखेड़े) और पंजाब किंग्स (जयपुर).

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

मैच खेले: 12

अंक: 13

नेट रन रेट (NRR): +0.260

बचे हुए मैच: मुंबई इंडियंस (वानखेड़े) और पंजाब किंग्स (जयपुर)

आगे क्या?

अगर दिल्ली ने MI को हरा दिया तो दिल्ली के हो जाएंगे 15 अंक. फिर अगर वो पंजाब को भी हराती है तो 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. मुंबई इंडियंस 16 अंक तक भी नहीं पहुंच पाएगी और बाहर हो जाएगी. वहीं, अगर दिल्ली ने MI को हराया. लेकिन पंजाब से हार गई तो दिल्ली के 15 अंक ही रहेंगे. मुंबई इंडियंस अगर अपना आखिरी मैच (पंजाब से) जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और दिल्ली बाहर हो जाएगी.

अगर मुंबई इंडियंस ने DC को हरा दिया तो MI के हो जाएंगे 16 अंक. दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. फिर MI और PBKS का मैच अहम होगा. ऐसे में अब सबकी नजरें 21 मई को होने वाले MI vs DC मुकाबले पर टिकी हैं. इस मैच से तय होगा कि प्लेऑफ की चौथी सीट कौन सी टीम अपने नाम करेगी.

Read More
Next Story