
IPL 2025: मुंबई इंडियंस की शानदार जीत, विल जैक्स का ऑलराउंड धमाका!
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 163 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया.
Mumbai Indians beat Sunrisers Hyderabad: 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के मैच नंबर-33 में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से मात दी. इस जीत में इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 36 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके.
हैदराबाद ने दिया 163 रनों का लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 163 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. यह मुंबई की सात मैचों में तीसरी जीत है. वहीं, हैदराबाद की तीसरी हार.
रोहित-रिकेल्टन की तेज शुरुआत
मुंबई की शुरुआत शानदार रही. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर उतरे रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने मिलकर 3.5 ओवर में 32 रन जोड़े. रोहित ने 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल पाए. उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया.
रिकेल्टन और सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाज़ी
रिकेल्टन ने 5 चौकों की मदद से 31 रन (23 गेंदों में) बनाए और हर्षल पटेल का शिकार बने. इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की. सूर्यकुमार ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए और उन्हें भी कमिंस ने आउट किया.
जैक्स-पंड्या ने संभाली कमान
विल जैक्स ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. पांड्या ने 21 रन बनाए और ईशान मलिंगा ने उन्हें आउट किया.
आखिरी ओवर में ड्रामा
जब मुंबई को सिर्फ 1 रन चाहिए था, उसी समय नमन धीर (0) आउट हो गए. लेकिन 19वें ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने चौका जड़कर मैच खत्म कर दिया.
हैदराबाद के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
पैट कमिंस– 3 विकेट
ईशान मलिंगा– 2 विकेट
हर्षल पटेल– 1 विकेट