
मुंबई इंडियंस की शानदार जीत: KKR को 8 विकेट से हराया, अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. अश्विनी कुमार का डेब्यू मैच पर चार विकेट लेना एक यादगार पल बन गया.
Mumbai Indians defeated KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर-12 वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. मुंबई को जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने केवल 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
मुंबई की पहली जीत
मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीज़न में यह पहली जीत थी. जबकि पहले दो मुकाबलों में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को यह मौजूदा सीजन में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एकतरफा मात दी थी.
मुंबई की शुरुआत
मुंबई इंडियंस को लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.2 ओवरों में 46 रन की साझेदारी की. हालांकि, रोहित शर्मा ने अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं किया और उन्हें आंद्रे रसेल ने हर्षित राणा के हाथों कैच आउट करा दिया. रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का शामिल था. इसके बाद रयान रिकेल्टन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कोई मौका नहीं दिया और एक तूफानी अर्धशतक जड़ दिया. साउथ अफ्रीकी ओपनर रिकेल्टन ने 41 गेंदों में 62 रन बनाकर मैच को मुंबई के पक्ष में किया. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने भी 27 रन बनाकर मैच खत्म किया. केकेआर के लिए दोनों विकेट आंद्रे रसेल ने लिए.
अश्विनी कुमार का इतिहास
इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट लेकर इतिहास रचा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 116 रन पर सिमट गई. कोलकाता की शुरुआत ही खराब रही और उन्होंने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और अश्विनी कुमार ने मिलकर कोलकाता के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. अश्विनी कुमार ने अपनी डेब्यू गेंद पर ही कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया और इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को भी आउट कर दिया. उनके 4 विकेटों की मदद से मुंबई ने कोलकाता को 116 रन पर ऑलआउट कर दिया.
कोलकाता का खराब प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अंगकृष रघुवंशी (26) और रमदीप सिंह (22) ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाए. लेकिन बाकी बल्लेबाजों के विफल रहने के कारण टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) जैसे अहम बल्लेबाज भी सस्ते में आउट हो गए. कोलकाता के लिए किसी भी बल्लेबाज ने लंबी पारी नहीं खेली, जिसके चलते उनकी टीम महज 116 रन पर ढेर हो गई.
मुंबई के गेंदबाजों का दबदबा
मुंबई के लिए अश्विनी कुमार ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके. ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विघ्नेश पुथुर और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिया. अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.