IPL 2025: बारिश में भी चमकी पंजाब, RCB को 5 विकेट से दी मात
x

IPL 2025: बारिश में भी चमकी पंजाब, RCB को 5 विकेट से दी मात

Indian Premier League 2025: RCB को इस सीज़न में 7 में से तीसरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पंजाब किंग्स की यह पांचवीं जीत रही.


Punjab Kings beat Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. बारिश की वजह से मैच 20 की जगह सिर्फ 14 ओवर का खेला गया, जिसमें पंजाब को जीत के लिए 96 रन का लक्ष्य मिला. पंजाब ने ये टारगेट 11 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.

पंजाब की 5वीं जीत

RCB को इस सीज़न में 7 में से तीसरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पंजाब किंग्स की यह पांचवीं जीत रही. बेंगलुरु की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी बार हार झेली है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. प्रियांश आर्य और इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह जल्दी आउट हो गए. प्रभसिमरन ने 13 रन बनाए. प्रियांश ने 16 रन बनाए. जब स्कोर 32/2 था, तब श्रेयस अय्यर और जोश इंगलिस ने टीम को संभाला.

हेजलवुड की दोहरी चोट

हेजलवुड ने 8वें ओवर में श्रेयस (7 रन) और इंगलिस (14 रन) को आउट कर मैच में RCB की वापसी कराई. उस समय स्कोर 53/4 था. फिर नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के बीच 28 रनों की अहम साझेदारी हुई. शशांक सिर्फ 1 रन बना पाए और भुवनेश्वर ने उन्हें आउट किया. अंत में नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

पंजाब की जीत के हीरो नेहाल वढेरा

नेहाल वढेरा ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन (3 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली. स्टोइनिस नाबाद 7 रन रहे. दोनों ने मिलकर पंजाब को आराम से जीत दिलाई.

Read More
Next Story