
RCB की SRH के हाथों करारी हार, अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसकी टीम
बेंगलुरु (17 अंक) अंक तालिका में गुजरात (18) और पंजाब (17) के पीछे तीसरे स्थान पर फिसल गया है। नेट रन रेट (NRR) को भी भारी नुकसान पहुंचा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बल्लेबाज़ी शुक्रवार रात (23 मई) को लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बुरी तरह ढह गई। आरसीबी ने अंतिम सात विकेट महज़ 16 रन पर गंवा दिए और 42 रनों से मैच हार गई।
इस करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स (17 अंक) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, गुजरात टाइटन्स (18) और पंजाब किंग्स (17) उनसे ऊपर हैं। साथ ही नेट रन रेट को भी बड़ा झटका लगा।
किशन का धमाका
SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ईशान किशन की शानदार नाबाद 94 रन (48 गेंदों) की पारी की मदद से 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में RCB को जीत के लिए आक्रामक शुरुआत करनी थी। फिल सॉल्ट (62 रन, 32 गेंद), विराट कोहली (43 रन, 25 गेंद) और जितेश शर्मा (24 रन, 15 गेंद) ने कोशिश की, लेकिन टीम 189 रन पर सिमट गई। यह इस सीज़न में आरसीबी की पहली बाहर की हार रही।
हालांकि, आरसीबी की शुरुआत बेहद दमदार रही। कोहली और सॉल्ट ने सिर्फ 7 ओवर में 80 रन जोड़ दिए। टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले कोहली ने हरशल पटेल और ईशान मलिंगा की गेंदों पर चौके-छक्के लगाए। लेकिन एक बार फिर उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर ने पस्त किया, यह उनके टी20 करियर में 22वीं बार ऐसा हुआ। इस बार उन्हें 22 वर्षीय हर्ष दुबे ने आउट किया, जो 2024-25 रणजी ट्रॉफी में चैंपियन विदर्भ के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे।
सॉल्ट ने शुरुआती 12 गेंदों में 14 रन बनाए, लेकिन इसके बाद लय पकड़ते हुए अगले 20 गेंदों में 48 रन ठोक दिए। नितीश रेड्डी की गेंद पर टेनिस स्टाइल फोरहैंड छक्का बेहद शानदार रहा।
सॉल्ट की फिफ्टी और फिर ढह गई आरसीबी
सॉल्ट ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन फिर क्रैम्प के कारण उनकी गति धीमी हो गई और पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान थी और आरसीबी लगातार बाउंड्री लगाकर रन रेट को कंट्रोल में रख रही थी।
कप्तान रजत पाटीदार (18 रन) और जितेश शर्मा (24 रन) ने चौथे विकेट के लिए तेज़ 44 रन जोड़कर स्कोर 16वें ओवर में 173/3 तक पहुंचा दिया। लेकिन बीच पिच पर हुई भयानक गलतफहमी में पाटीदार रन आउट हो गए और उसी ओवर में मलिंगा ने रोमारियो शेफर्ड को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया।
इसके बाद जितेश शर्मा, जयदेव उनादकट और फिर चोटिल दिख रहे टिम डेविड भी जल्दी आउट हो गए और आरसीबी की उम्मीदें खत्म हो गईं। आरसीबी ने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 16 रन पर गंवा दिए। कमिंस (3/28) और मलिंगा (2/37) ने SRH की गेंदबाज़ी की अगुवाई की।
हैदराबाद की तूफानी शुरुआत
इससे पहले, एसआरएच की शुरुआत धमाकेदार रही। अभिषेक शर्मा (34 रन, 17 गेंद) और ट्रैविस हेड (17 रन, 10 गेंद) ने आक्रामक खेल दिखाया। फिर ईशान किशन ने सात चौकों और पांच छक्कों से सजी 48 गेंदों की नाबाद 94 रनों की पारी खेली।
‘ट्रैवी-शेक’ की जोड़ी ने सिर्फ 4 ओवर में 54 रन जोड़ दिए। बाएं हाथ के इन बल्लेबाज़ों ने यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार की गेंदों की धज्जियाँ उड़ाईं। भुवनेश्वर के एक ओवर में ही 18 रन बने, जिसमें हेड ने चौका मारा और फिर अभिषेक ने छक्का व चौका लगाया।
हालांकि, अभिषेक ने लुंगी एंगिडी की गेंद को स्क्वायर लेग पर सॉल्ट के हाथों में थमा दिया और उनका स्ट्राइक रेट 200 वाली पारी खत्म हो गई।
हेड भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और भुवनेश्वर की नकल बॉल पर कैच थमा बैठे। इसके बाद SRH के बाकी बल्लेबाज़, सिवाय किशन के, जल्दबाज़ी में विकेट गंवाते रहे।
किशन की सूझबूझ भरी पारी
किशन इन सब के बीच शांत और संयमित नज़र आए। आईपीएल की शुरुआत में एक शतक के बाद वे फॉर्म से बाहर दिख रहे थे, लेकिन इस पारी में उन्होंने अपनी विध्वंसक क्षमता का नमूना पेश किया। उन्होंने साथी बल्लेबाज़ों की तरह जल्दबाज़ी नहीं की और 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर को लगाया गया छक्का देखने लायक था।
यह किशन की पिछले 10 पारियों में पहली फिफ्टी रही, जो उन्होंने 28 गेंदों में पूरी की।