
चेपॉक में पहली बार जीती सनराइजर्स हैदराबाद, CSK को 5 विकेट से हराया
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच बहुत निराशाजनक रहा. यह इस सीजन में CSK की 9 मैचों में 7वीं हार थी. इतना ही नहीं, पहली बार CSK ने अपने होम ग्राउंड पर लगातार 4 मैच हारे हैं.
Sunrisers Hyderabad beat Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के मैच नंबर-43 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसी के घर में 5 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया. सनराइजर्स को जीत के लिए 155 रन का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. खास बात ये रही कि SRH ने पहली बार चेपॉक में CSK को हराया.
CSK की घर में लगातार चौथी हार
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच बहुत निराशाजनक रहा. यह इस सीजन में CSK की 9 मैचों में 7वीं हार थी. इतना ही नहीं, पहली बार CSK ने अपने होम ग्राउंड पर लगातार 4 मैच हारे हैं. इस हार के साथ ही CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है. वहीं, दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की यह तीसरी जीत रही और अब टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर आ गई है.
SRH की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (0) खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद ट्रैविस हेड (19) और हेनरिक क्लासेन (7) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. बीच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाज़ी की. लेकिन वो भी नूर अहमद की गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हो गए. अनिकेत वर्मा (19) भी नूर अहमद के शिकार बने. उस समय SRH का स्कोर 5 विकेट पर 106 रन (13.5 ओवर में) था.
मेंडिस और नीतीश की पार्टनरशिप
इसके बाद कामिंदु मेंडिस (32*) और नीतीश कुमार रेड्डी (19*) ने कोई गलती नहीं की और 49 रनों की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई.