अंदर से दमक उठेगा निखार, ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए खाएं ये फूड्स
x

अंदर से दमक उठेगा निखार, ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए खाएं ये फूड्स

स्वस्थ और नेचुरली ग्लोइंग स्किन के लिए क्या खाएं ये जानना बहुत जरूरी है। ऐसा करके आप अपनी त्वचा को अंदर से हेल्दी बना सकते हैं और कॉस्मेटिक्स का खर्च भी कम होगा


Healthy and Naturally Glowing Skin Tips: नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए केवल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि सही खान-पान भी जरूरी है। आपकी डाइट सीधे तौर पर स्किन के टेक्सचर (Skin Texture), चमक और हेल्थ पर असर डालती है। त्वचा जब अंदर से हेल्दी होती है तो उस पर प्राकृतिक निखार अलग से नजर आता है। साथ ही खूबसूरत दिखने के लिए ढेर सारे कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स भी लगाने की आवश्यकता नहीं होती। अगर आप नेचुरल तरीके से चमकदार स्किन (Glowing Skin) चाहते हैं तो शरीर को अंदर से सही पोषण देना जरूरी है...

शरीर को अंदर से हाइड्रेट करें (Hydrate Your Body)

हाइड्रेटेड स्किन (Hydrated Skin) हमेशा फ्रेश और जवां दिखती है। खीरा, तरबूज, संतरा और टमाटर जैसे पानी से भरपूर फूड्स (Water-Rich Foods) स्किन में नमी बनाए रखते हैं। दिनभर में पर्याप्त पानी पीने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और स्किन पर नेचुरल ग्लो (Natural Glow) आता है।

विटामिन C से कोलेजन बढ़ाएं (Boost Collagen with Vitamin C)

विटामिन-C स्किन के लिए सबसे बेहतरीन पोषक तत्वों में से एक है, जो कोलेजन (Collagen) प्रोडक्शन को बढ़ाता है। यह प्रोटीन स्किन की इलास्टिसिटी (Elasticity) बनाए रखता है और फाइन लाइन्स (Fine Lines) को कम करता है। संतरा, नींबू, कीवी, आंवला और शिमला मिर्च को अपनी डेली डाइट में शामिल करें ताकि आपकी स्किन ब्राइट और टाइट बनी रहे।

हेल्दी फैट्स से स्किन को नमी दें (Moisturize Skin with Healthy Fats)

अच्छे फैट्स (Healthy Fats) स्किन को सॉफ्ट और पोषित बनाए रखती हैं। अखरोट, बादाम, चिया सीड्स (Chia Seeds), अलसी के बीज और सैल्मन (Salmon) जैसी मछली में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega-3 Fatty Acids) ड्राय स्किन (Dry Skin) को दूर करते हैं और टेक्सचर सुधारते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट्स से स्किन में नैचुरल ग्लो लाएं (Get Natural Glow with Antioxidants)

एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को प्रदूषण और UV किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। ब्लूबेरी, पालक (Spinach), ग्रीन-टी और डार्क चॉकलेट फ्री रेडिकल्स (Free Radicals) से लड़ते हैं और स्किन को जवां बनाए रखते हैं। इन्हें डाइट में शामिल करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो नजर आता है।

प्रोटीन से स्किन सेल्स की मरम्मत करें (Repair Skin Cells with Protein)

प्रोटीन हेल्दी स्किन का मुख्य आधार है। यह डैमेज स्किन टिशूज (Damaged Skin Tissues) को रिपेयर करता है और स्किन को टाइट बनाए रखता है। मसूर दाल (Lentils), पनीर (Cottage Cheese), अंडे, दही (Yogurt) और राजमा (Kidney Beans) को अपनी डेली डाइट में शामिल करें ताकि स्किन हेल्दी बनी रहे।

विटामिन E से स्किन को सॉफ्ट और लचीला बनाएं (Soften Skin with Vitamin E)

विटामिन-E एक नेचुरल मॉइस्चराइजर (Natural Moisturizer) की तरह काम करता है और स्किन की टेक्सचर (Skin Texture) को सुधारता है। सूरजमुखी के बीज, बादाम, पालक और एवोकाडो (Avocado) खाने से स्किन सॉफ्ट रहती है और फाइन लाइन्स (Fine Lines) कम होती हैं।

नेचुरली स्किन को डिटॉक्स करें (Naturally Detox Your Skin)

डिटॉक्स किया हुआ शरीर स्किन पर नजर आता है। हरी पत्तेदार सब्जियां (Leafy Greens), नींबू पानी और चुकंदर (Beetroot) शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करते हैं जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो (Natural Glow) आता है। सुबह एक गिलास गुनगुने नींबू पानी (Lukewarm Lemon Water) के साथ दिन की शुरुआत करें।

स्वस्थ पेट से साफ स्किन (Clear Skin with Healthy Gut)

स्वस्थ स्किन (Healthy Skin) की शुरुआत अंदर से होती है और आपके पेट की सेहत (Gut Health) इसमें अहम भूमिका निभाती है। दही (Yogurt), छाछ (Buttermilk) और फर्मेंटेड फूड्स (Fermented Foods) जैसे प्रोबायोटिक्स (Probiotics) को डाइट में शामिल करें ताकि पाचन (Digestion) मजबूत हो और मुंहासों (Acne) से बचा जा सके।

किन चीजों से बचें? (What to Avoid?)

नेचुरली हेल्दी स्किन (Naturally Healthy Skin) बनाए रखने के लिए प्रोसेस्ड फूड्स (Processed Foods), शुगरी ड्रिंक्स (Sugary Drinks), जंक फूड (Junk Food), शराब (Alcohol) और ज्यादा कैफीन (Caffeine) से बचें। ये फूड्स शरीर में इंफ्लेमेशन (Inflammation) बढ़ाते हैं और स्किन को डल (Dull) और मुंहासों (Acne) से ग्रसित बना सकते हैं।

चमकदार स्किन का राज (Secret to Glowing Skin)

हेल्दी डाइट (Healthy Diet) के साथ रोजाना 8-10 गिलास पानी पीना और 7-8 घंटे की नींद लेना न भूलें। अच्छी नींद (Good Sleep) स्किन सेल्स की मरम्मत करती है और चेहरे पर फ्रेश लुक लाती है। स्वस्थ स्किन आपकी लाइफस्टाइल का प्रतिबिंब है। सही खानपान से शरीर को पोषण दें, नियमित रहें और अपनी अंदरूनी चमक (Inner Glow) को नेचुरली बाहर लाने दें।

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। स्किन केयर (Skincare) से जुड़ी व्यक्तिगत सलाह के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Read More
Next Story