
फौजी भाइयों के लिए अनूठी पहल, स्पर्म फ्रिजिंग से बच्चे के जन्म तक साथ
छुट्टियों की कमी के चलते यदि फौजी भाइयों को परिवार बढ़ाने में समस्या आ रही हो तो वे फैमिली प्लानिंग के लिए स्पर्म फ्रिजिंग की तकनीक का सहारा ले सकते हैं...
Sperm Freezing: आर्मी-नेवी-एयरफोर्स, सेना की कोई भी शाखा हो एक बार इनमें भर्ती होने के बाद हमारे फौजियों के लिए सेना का आदेश और सेना की आवश्यकता ही सबकुछ होती है। 'देश प्रथम' की शपथ हर समय याद रखने वाले फौजी भाई शादी के बाद महीनों और कभी-कभी सालभर अपने घर नहीं आ पाते। ऐसे में परिवार बढ़ाने के लिए वो स्पर्म फ्रिजिंग तकनीक का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए गुरुग्राम की सीनियर डॉक्टर रत्ना सक्सेना अपने आईवीएफ सेंटर में अनूठी पहल के साथ काम कर रही हैं...
परिवार की जरूरत है ये
डॉक्टर रत्ना सक्सेना कहती हैं कि हमारे युवा फौजी भाई फौज में भर्ती होने के बाद कई-कई महीनों तक घर नहीं आ पाते। जब बॉर्डर पर टेंशन होती है तो कभी-कभी ये महीने साल में भी बदल जाते हैं। ऐसे में जिन फौजी भाइयों की नई-नई शादी हुई होती है, उन्हें परिवार बढ़ाने को लेकर किसी तरह की दिक्कत ना आए, इसके लिए वो स्पर्म फ्रिजिंग की मदद ले सकते हैं। क्योंकि परिवार बढ़ाने के लिए अपने तरह के बायलॉजिकल साइकल की जरूरत होती है।
इसके लिए महिलाओं में ऑवुलेशन (बच्चेदानी में अंडों का बनना) होना जरूरी होता है। जिस समय कोई फौजी भाई छुट्टियों पर हैं और ये पति-पत्नी परिवार बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि उस समय पत्नी का ओवुलेशन टाइम चल रहा हो। ऐसे में गर्भ ठहरने की स्थिति नहीं बन पाती है। अब मान लीजिए कोई भाई एक महीने की छुट्टी पर आए हैं और ये समय पत्नी के लिए पीरियड्स के एक हफ्ते पहले के आस-पास का समय हो तो इस बीच प्रेग्नेंसी ठहरने की संभावना शून्य के आस-पास होती है।
क्योंकि पीरियड्स के लगभग 10 दिन पहले से लेकर पीरिड्स पूरे होने के 10 दिन बाद तक गर्भ ठहरने की स्थितियां सामान्य रूप से नहीं बन पाती हैं। अब छुट्टी की प्लानिंग और ओवुलेशन टाइम को मैच कर पाना तो संभव नहीं है! लेकिन स्पर्म फ्रिजिंग बिल्कुल संभव है। ऐसे में जो फौजी भाई परिवार बढ़ाना चाहते हैं, हम उनके स्पर्म फ्रीज करके रख लेते हैं और उनकी पत्नी के ओवुलेशन टाइम को ध्यान में रखते हुए उनके शरीर में पहुंचा देते हैं।
मृत्यु के बाद भी स्पर्म फ्रिजिंग
डॉक्टर रत्ना सक्सेना अपने करियर में आए एक ऐसे केस को याद करती हैं, जब एक नेवी ऑफिसर के माता-पिता और पत्नी को इस बात का ज्ञान नहीं था कि किसी पुरुष की मृत्यु के 24 घंटे बाद तक उसके स्पर्म जीवित रहते हैं। ऐसे में नेवी ऑफिसर की मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार तो कर दिया गया। लेकिन उनके पीछे उनकी कोई संतान ना होने के कारण माता-पिता और पत्नी परिवार के आगे ना बढ़ने के दुख से दुखी थे। उनकी पत्नी अपने पति की निशानी के रूप में उनका बच्चा चाहती थीं। लेकिन अब ये संभव नहीं था! डॉक्टर रत्ना कहती हैं कि ऐसी स्थितियां देखकर दुख होता है कि काश उन्हें इस सुविधा की जानकारी होती और स्पर्म फ्रिजिंग करा ली गई होती तो एक परिवार आगे बढ़ता रहता।
दूर रहने वाले पति-पत्नी के लिए
डॉक्टर रत्ना सक्सेना बताती हैं कि एग फ्रिजिंग और स्पर्म फ्रिजिंग आज की जीवनशैली की आवश्यकता बन चुकी है। करियर में संघर्ष करते हुए युवा अक्सर अपना परिवार बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे पाते। नौकरी के चलते पति-पत्नी अलग-अलग शहरों में भी रह रहे होते हैं, उनके लिए भी यह सुविधा बहुत कारगर है। क्योंकि यहां भी प्रकृति का वही नियम लागू होता है कि अलग-अलग पोस्टिंग के कारण जब पति-पत्नी मिलते हैं तो जरूरी नहीं कि वो समय गर्भ ठहरने के लिए उचित हो। ऐसे में युवा जोड़े भी परिवार बढ़ाने के लिए इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
उम्र भी एक महत्वपूर्ण कारण है
अपने अनुभव के आधार पर डॉक्टर रत्ना कहती हैं कि समाज में रहन-सहन और पारिवारिक ढांचा बहुत तेजी से बदला है। आज के समय में पति-पत्नी का अलग-अलग शहरों में रहना बहुत सामान्य हो गया है। फिर घर और करियर सेट करने के बाद जब परिवार बढ़ाने के बारे में सोचना शुरू करते हैं, तब तक हेल्थ साथ छोड़ देती है और अव्यवस्थित जीवनशैली से जुड़ी कई बीमारियां घेर लेती हैं जैसे, डायबिटीज, थायरॉइड या बीपी इत्यादि। ऐसे में स्पर्म और एग क्वालिटी पर भी असर पड़ता है। इन स्थितियों से बचने में भी स्पर्म और एग फ्रीजिंग एक सुरक्षित विकल्प है।
किस उम्र में कराएं ये काम?
डॉक्टर रत्ना बताती हैं कि स्पर्म फ्रिजिंग यूं तो किसी भी उम्र में करा सकते हैं। लेकिन 38 साल की उम्र तक करा लें तो बेहतर रहता है। जबकि महिलाओं को 27 से 33 की उम्र तक एग फ्रिजिंग करा लेनी चाहिए। क्योंकि इस उम्र में एग्स काफी स्वस्थ और अच्छी संख्या में बनते हैं।
डिसक्लेमर- यह आर्टिकल जागरूकता के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी सलाह को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें।