
नहीं रहे दिग्गज साहित्यकार प्रो. रामदरश मिश्र, 102 साल की उम्र में निधन
प्रोफेसर रामदरश मिश्र होली के बाद से अस्वस्थ थे। उनका देहांत दिल्ली में हुआ।
शतायु पार कर चुके हिंदी साहित्य के दिग्गज साहित्यकार प्रो. रामदरश मिश्र का निधन हो गया। वह 102 साल के थे। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी स्मिता मिश्रा ने दी। प्रोफेसर मिश्र होली के बाद से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के द्वारका में बेटे शशांक के घर पर इलाज चल रहा था।
15 अगस्त 1924 को गोरखपुर के डुमरी गांव में जन्मे रामदरश मिश्र ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से उच्च शिक्षा हासिल की. वह गुजरात में कई साल रहे और बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाया भी. लंबे साहित्यिक जीवन में उन्होंने कविता, कहानी, उपन्यास, यात्रा-वृत्तांत, आत्मकथा, संस्मरण और आलोचना जैसे विभिन्न विधाओं में सौ से अधिक किताबें लिखीं.
उन्हें पद्मश्री सहित लगभग हर प्रमुख हिंदी सम्मान और पुरस्कार से नवाजा गया. उनके साहित्य पर देश-विदेश में शोध हुए और उनके पाठकों, प्रशंसकों और शिष्यों की बड़ी संख्या है जो दुनियाभर में फैले हैं.
प्रो. रामदरश मिश्र के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य के क्षेत्र में यह एक अपूरणीय क्षति है. सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

