कर्नल सोफिया कुरैशी का खुलासा: निशाने पर थे स्कूल, अस्पताल और एयरबेस
x

कर्नल सोफिया कुरैशी का खुलासा: निशाने पर थे स्कूल, अस्पताल और एयरबेस

Pakistani attack school hospital: कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने जानबूझकर श्रीनगर, अवंतिपोरा और उधमपुर में वायुसेना अड्डों के साथ-साथ स्कूलों और अस्पतालों को भी निशाना बनाया.


India Pakistan Tension 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के दौरान पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से हमले और उकसावे वाली हरकतें लगातार जारी हैं. पाकिस्तान ने हाल ही में रात के अंधेरे में भारत के कई संवेदनशील ठिकानों पर निशाना साधा, जिनमें एयरबेस, स्कूल और अस्पताल तक शामिल हैं.

निशाने पर एयरबेस और नागरिक ठिकाने

शनिवार को सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात तक भारत के कम से कम 10 एयरबेस स्टेशनों को टारगेट किया. इनमें उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, बठिंडा, श्रीनगर, अवंतिपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ और अखनूर शामिल हैं.

स्कूल और अस्पतालों पर भी हमले की कोशिश

कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने जानबूझकर श्रीनगर, अवंतिपोरा और उधमपुर में वायुसेना अड्डों के साथ-साथ स्कूलों और अस्पतालों को भी निशाना बनाया. यह हरकत न सिर्फ असैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन भी है.

हाई-स्पीड मिसाइल से हमला करने की कोशिश

कर्नल सोफिया के अनुसार, पाकिस्तान ने रात 1:40 बजे पंजाब के एक एयरबेस पर हाई-स्पीड मिसाइल से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, भारतीय वायुसेना की सतर्कता की वजह से भारी नुकसान टाल दिया गया.

कुपवाड़ा से अखनूर तक गोलाबारी

कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ और अखनूर जैसे सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से तोप, मोर्टार और हल्के हथियारों से भारी गोलाबारी की गई. इस पर भारतीय सेना ने संयम और रणनीति के साथ जवाबी कार्रवाई की.

पाकिस्तान का दुष्प्रचार और झूठे दावे

पाकिस्तान ने गलत सूचनाएं फैलाकर दावा किया कि उसने सूरतगढ़ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भारत के हथियार डिपो को तबाह किया है, जो कि पूरी तरह से झूठ है. भारत ने इसे सिरे से खारिज किया है.

भारतीय सेना का रुख

सेना और विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि भारतीय सशस्त्र बल तनाव नहीं बढ़ाना चाहते, लेकिन अगर हमला किया गया तो प्रभावी और सटीक जवाब जरूर देंगे. सेना ने पाकिस्तान द्वारा नागरिक विमानों के दुरुपयोग की भी निंदा की है.

Read More
Next Story