लॉर्ड्स में गरमाया माहौल, शुभमन गिल और क्राउली में तकरार
x

लॉर्ड्स में गरमाया माहौल, शुभमन गिल और क्राउली में तकरार

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल और जैक क्राउली के बीच बहस हो गई। गिल के इशारे पर क्राउली भड़के, मैदान पर खिलाड़ियों में तनातनी दिखी।


भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन (12 जुलाई) का समापन एक विवादास्पद और नाटकीय क्षण के साथ हुआ, जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

विवाद की शुरुआत:

तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारतीय टीम दो ओवर फेंकना चाहती थी, लेकिन जैक क्राउली ने समय खींचकर केवल एक ओवर ही खेलने की रणनीति अपनाई।इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला और आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला। इस दौरान क्राउली दो बार स्टंप्स के सामने से हटे, जिससे जानबूझकर देरी हुई।

जब गिल का गुस्सा फूटा

बुमराह की पांचवीं गेंद पर क्राउली के ग्लव्स पर गेंद लगी और उन्होंने फिजियो बुला लिया, जिससे और विलंब हुआ।इस पर शुभमन गिल ने नाराज़गी जाहिर की और ड्रेसिंग रूम की ओर ‘X’ साइन बनाकर इशारा किया। जैसे IPL में इम्पैक्ट प्लेयर को बुलाने का होता है। यह संकेत था कि क्राउली शायद रिटायर हर्ट होकर बाहर जाना चाहते हैं।

बहस और उंगली दिखाना

गिल का इशारा देखकर क्राउली नाराज़ हो गए, उन्होंने पलटकर प्रतिक्रिया दी और गुस्से में उंगली भी दिखाई।इंग्लिश बल्लेबाज़ बेन डकेट ने गिल को शांत करने की कोशिश की, वहीं मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी क्राउली से उलझते दिखे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी कुछ ऐसे ट्वीच किया- "जब आप समाप्ति से पहले दूसरा ओवर नहीं कर पाते तो हमेशा परेशानी होती है

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के साथ ही यह झड़प सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई, जिसने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया। गिल और क्राउली के बीच हुई यह झड़प अब चौथे दिन के माहौल को और अधिक गरमा सकती है।

Read More
Next Story